नवादा में डीएम ने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया:साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा की
नवादा में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने मंगलवार को नवादा सदर प्रखंड स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद मशीनों को विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित करने से संबंधित कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान पाया गया कि मशीनों को व्यवस्थित तरीके से तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मशीनों की सुरक्षा, रख-रखाव और रिकॉर्ड का संधारण पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने वेयरहाउस परिसर में साफ-सफाई, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी नवादा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य प्रतिनियुक्त अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
