गुरुग्राम में नेपाली महिला ने बनवाई 3 फर्जी आईडी:नौकरानी बनकर चोरी की योजना बनाते पकड़ी गई; तीनों पर नाम-पता अलग, फोटो एक

गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 की पुलिस ने सैक्टर-15 के पास से एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रूपा कुमारी सिंह के रूप में हुई है। वह नेपाल के डांगरी कलाली जिले के गुगेड़ा गांव की रहने वाली है। पुलिस ने महिला के पास से तीन फर्जी पहचान पत्र बरामद किए हैं। इन पहचान पत्रों में अलग-अलग नाम, पिता का नाम और पते दर्ज थे। हालांकि, सभी पर रूपा की ही तस्वीर लगी हुई थी। पुलिस ने रूपा के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हर घर में देती अलग आईडी कार्ड पूछताछ में रूपा ने बताया कि वह इन फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल घरों में चोरी के लिए करने वाली थी। उसकी योजना थी कि नौकरानी बनकर घरों में प्रवेश करेगी। मालिकों द्वारा पहचान पत्र मांगने पर फर्जी आईडी दिखा देगी। फिर मौका मिलते ही चोरी कर फरार हो जाएगी। थाना सिविल लाइन्स में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच मामले की आगे की जांच कर रही है।

Aug 14, 2025 - 17:25
 0
गुरुग्राम में नेपाली महिला ने बनवाई 3 फर्जी आईडी:नौकरानी बनकर चोरी की योजना बनाते पकड़ी गई; तीनों पर नाम-पता अलग, फोटो एक
गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 की पुलिस ने सैक्टर-15 के पास से एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रूपा कुमारी सिंह के रूप में हुई है। वह नेपाल के डांगरी कलाली जिले के गुगेड़ा गांव की रहने वाली है। पुलिस ने महिला के पास से तीन फर्जी पहचान पत्र बरामद किए हैं। इन पहचान पत्रों में अलग-अलग नाम, पिता का नाम और पते दर्ज थे। हालांकि, सभी पर रूपा की ही तस्वीर लगी हुई थी। पुलिस ने रूपा के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हर घर में देती अलग आईडी कार्ड पूछताछ में रूपा ने बताया कि वह इन फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल घरों में चोरी के लिए करने वाली थी। उसकी योजना थी कि नौकरानी बनकर घरों में प्रवेश करेगी। मालिकों द्वारा पहचान पत्र मांगने पर फर्जी आईडी दिखा देगी। फिर मौका मिलते ही चोरी कर फरार हो जाएगी। थाना सिविल लाइन्स में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच मामले की आगे की जांच कर रही है।