रेलवे के पार्सल रुम में अवैध वसूली का आरोप:कर्मचारी पर 350 रुपए मांगने का आरोप, यात्री बोला- आंख फोड़ने की मिली धमकी

भागलपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में अवैध वसूली और धमकी देने का मामला सामने आया है। खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी डॉक्टर संजीव कुमार ने आरोप लगाया है कि पार्सल बुकिंग के दौरान एक कर्मचारी ने उनसे अवैध राशि की मांग की। साथ ही विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, वह अपनी स्कूटी को पार्सल के माध्यम से भेजने के लिए गुरुवार को भागलपुर स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान पार्सल कार्यालय में मौजूद कर्मचारी ने पैकिंग के नाम पर उनसे ₹350 की मांग की। डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने इस अतिरिक्त राशि के भुगतान से इनकार करते हुए इसका कारण पूछा, तो कर्मचारी भड़क गया। आरोप है कि कर्मचारी ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए कहा “बहुत बोलोगे, तो आंख फोड़ देंगे।” घटना की लिखित शिकायत दर्ज घटना से आक्रोशित डॉक्टर ने तुरंत जीआरपी थाने का रुख किया और पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने पार्सल कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और यात्रियों से हो रही अवैध वसूली की जांच की मांग की है। डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि इस तरह की घटनाएं ने न केवल रेलवे की छवि को धूमिल करती हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करती हैं। उन्होंने कहा “मैं एक साधारण यात्री के रूप में सेवा का फायदा लेने आया था, लेकिन यहां धमकी और बदसलूकी का सामना करना पड़ा। यह बेहद शर्मनाक है।”

Aug 14, 2025 - 17:25
 0
रेलवे के पार्सल रुम में अवैध वसूली का आरोप:कर्मचारी पर 350 रुपए मांगने का आरोप, यात्री बोला- आंख फोड़ने की मिली धमकी
भागलपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में अवैध वसूली और धमकी देने का मामला सामने आया है। खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी डॉक्टर संजीव कुमार ने आरोप लगाया है कि पार्सल बुकिंग के दौरान एक कर्मचारी ने उनसे अवैध राशि की मांग की। साथ ही विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, वह अपनी स्कूटी को पार्सल के माध्यम से भेजने के लिए गुरुवार को भागलपुर स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान पार्सल कार्यालय में मौजूद कर्मचारी ने पैकिंग के नाम पर उनसे ₹350 की मांग की। डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने इस अतिरिक्त राशि के भुगतान से इनकार करते हुए इसका कारण पूछा, तो कर्मचारी भड़क गया। आरोप है कि कर्मचारी ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए कहा “बहुत बोलोगे, तो आंख फोड़ देंगे।” घटना की लिखित शिकायत दर्ज घटना से आक्रोशित डॉक्टर ने तुरंत जीआरपी थाने का रुख किया और पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने पार्सल कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और यात्रियों से हो रही अवैध वसूली की जांच की मांग की है। डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि इस तरह की घटनाएं ने न केवल रेलवे की छवि को धूमिल करती हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करती हैं। उन्होंने कहा “मैं एक साधारण यात्री के रूप में सेवा का फायदा लेने आया था, लेकिन यहां धमकी और बदसलूकी का सामना करना पड़ा। यह बेहद शर्मनाक है।”