गुरुग्राम में चोर गिरोह का पर्दाफाश:महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार, सभी पर चोरी, लूट, डकैती के 50 केस दर्ज

फर्रुखनगर अपराध शाखा पुलिस ने सरसों चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश भजनलाल उर्फ भजना और उसकी पत्नी चिड़िया सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वेयरहाउस की जाली काटकर अनाज चोरी करने में सक्रिय था। पुलिस के अनुसार, 21 सितंबर 2025 को हरियाणा स्टेट वेयरहाउस, फर्रुखनगर से अज्ञात लोगों ने जाली काटकर 50 कट्टे सरसों चोरी कर ली थी। इस संबंध में थाना फर्रुखनगर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तारी अपराध शाखा फर्रुखनगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया। इनमें अरविंद (गांव सुन्दरपुरा, कोटपूतली-बहरोड़, राजस्थान), भजनलाल उर्फ भजना (36 वर्ष), उसकी पत्नी चिड़िया (दोनों निवासी गांव कालर भैनी, जिला हिसार, हरियाणा) और मंजीत (गांव कानीखोरी, जिला सीकर, राजस्थान) शामिल हैं। आरोपी अरविंद को 2 नवंबर को हेली मंडी से, भजनलाल और चिड़िया को 5 नवंबर को दादरी टोल से, जबकि मंजीत को 6 नवंबर को पंचगांव चौक, गुरुग्राम से पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी आदतन अपराधी हैं। ये वेयरहाउस की जाली काटकर अनाज चोरी करते थे और चोरी किए गए माल को रोहतक व हिसार की मंडियों में बेच देते थे। गिरोह पर 53 मामले दर्ज जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने गुरुग्राम में 5, अंबाला में 1 (हथियार के बल पर लूट), हिसार में 1, झज्जर में 1 और रोहतक में 1 चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मुख्य आरोपी भजनलाल पर हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न जिलों में चोरी, लूट, डकैती, शस्त्र अधिनियम और मारपीट सहित कुल 53 मामले दर्ज हैं। हिसार पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। उसकी पत्नी चिड़िया पर हिसार और फरीदाबाद में लूट से संबंधित दो मामले दर्ज हैं, जबकि मंजीत के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 9 कट्टे सरसों बरामद की है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Nov 6, 2025 - 18:42
 0
गुरुग्राम में चोर गिरोह का पर्दाफाश:महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार, सभी पर चोरी, लूट, डकैती के 50 केस दर्ज
फर्रुखनगर अपराध शाखा पुलिस ने सरसों चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश भजनलाल उर्फ भजना और उसकी पत्नी चिड़िया सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वेयरहाउस की जाली काटकर अनाज चोरी करने में सक्रिय था। पुलिस के अनुसार, 21 सितंबर 2025 को हरियाणा स्टेट वेयरहाउस, फर्रुखनगर से अज्ञात लोगों ने जाली काटकर 50 कट्टे सरसों चोरी कर ली थी। इस संबंध में थाना फर्रुखनगर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तारी अपराध शाखा फर्रुखनगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया। इनमें अरविंद (गांव सुन्दरपुरा, कोटपूतली-बहरोड़, राजस्थान), भजनलाल उर्फ भजना (36 वर्ष), उसकी पत्नी चिड़िया (दोनों निवासी गांव कालर भैनी, जिला हिसार, हरियाणा) और मंजीत (गांव कानीखोरी, जिला सीकर, राजस्थान) शामिल हैं। आरोपी अरविंद को 2 नवंबर को हेली मंडी से, भजनलाल और चिड़िया को 5 नवंबर को दादरी टोल से, जबकि मंजीत को 6 नवंबर को पंचगांव चौक, गुरुग्राम से पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी आदतन अपराधी हैं। ये वेयरहाउस की जाली काटकर अनाज चोरी करते थे और चोरी किए गए माल को रोहतक व हिसार की मंडियों में बेच देते थे। गिरोह पर 53 मामले दर्ज जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने गुरुग्राम में 5, अंबाला में 1 (हथियार के बल पर लूट), हिसार में 1, झज्जर में 1 और रोहतक में 1 चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मुख्य आरोपी भजनलाल पर हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न जिलों में चोरी, लूट, डकैती, शस्त्र अधिनियम और मारपीट सहित कुल 53 मामले दर्ज हैं। हिसार पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। उसकी पत्नी चिड़िया पर हिसार और फरीदाबाद में लूट से संबंधित दो मामले दर्ज हैं, जबकि मंजीत के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 9 कट्टे सरसों बरामद की है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।