नूंह में निजी अस्पताल में हेल्थ विभाग की रेड:गर्भपात कराने का मामला, एक डाक्टर पकड़ा, संचालिका फरार, डीवीआर-औजार किए जब्त

नूंह जिले के पुन्हाना शहर में संचालित शकुनत अस्पताल में गर्भपात कराए जाने की सूचना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पताल में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अस्पताल द्वारा कराया गया एक महिला का गर्भपात अवैध पाया गया। जिसे लेकर अस्पताल संचालिका शकुनत सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के साथ ही मौके पर मिले एक डाक्टर को भी पुलिस के हवाले किया गया। उप सिविल सर्जन डा. मनप्रीत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से शहर में चल रहे फर्जी जच्चा बच्चा केंद्र संचालकों में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के दौरान पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डा. योगेंद्र के साथ ही पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। पांच महीने की गर्भवती का कराया था गर्भपात डा. मनप्रीत ने बताया कि नगीना के रहने वाली मुस्कान पांच माह की गर्भवती थी और उस पर दो बेटियां है। जिसे विभाग द्वारा ट्रैक किया जा रहा था। कुछ समय पहले पता चला कि मुस्कान ने गर्भपात करा लिया है। जब मुस्कान से बातचीत की गई तो उसने बताया कि पुन्हाना के शकुनत अस्पताल में उसने गर्भपात कराया है। जिसको लेकर मंगलवार को शहर थाना पुलिस को साथ लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शकुनत अस्पताल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालिका शकुनत मौके पर नहीं मिली। बीएएमएस डाक्टर को पकड़ा अस्पताल में बीएएमएस डा. अली मोहम्मद मिला। छापेमारी में अस्पताल के ओपीडी रजिस्टर में मुस्कान का नाम पाया गया, लेकिन अस्पताल द्वारा गर्भपात करना अवैध है। जिसे लेकर अस्पताल में रजिस्टर सहित गर्भपात करने के कुछ औजार भी जब्त किए गए हैं। इसके साथ सीसीटीवी रिकार्ड लेने के लिए डीवीआर को भी जब्त किया गया है। वहीं पुलिस को शिकायत देकर शकुनत, डा. अली मोहम्मद निवासी फिरोजपुर झिरका और शकील के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

Sep 2, 2025 - 22:18
 0
नूंह में निजी अस्पताल में हेल्थ विभाग की रेड:गर्भपात कराने का मामला, एक डाक्टर पकड़ा, संचालिका फरार, डीवीआर-औजार किए जब्त
नूंह जिले के पुन्हाना शहर में संचालित शकुनत अस्पताल में गर्भपात कराए जाने की सूचना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पताल में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अस्पताल द्वारा कराया गया एक महिला का गर्भपात अवैध पाया गया। जिसे लेकर अस्पताल संचालिका शकुनत सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के साथ ही मौके पर मिले एक डाक्टर को भी पुलिस के हवाले किया गया। उप सिविल सर्जन डा. मनप्रीत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से शहर में चल रहे फर्जी जच्चा बच्चा केंद्र संचालकों में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के दौरान पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डा. योगेंद्र के साथ ही पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। पांच महीने की गर्भवती का कराया था गर्भपात डा. मनप्रीत ने बताया कि नगीना के रहने वाली मुस्कान पांच माह की गर्भवती थी और उस पर दो बेटियां है। जिसे विभाग द्वारा ट्रैक किया जा रहा था। कुछ समय पहले पता चला कि मुस्कान ने गर्भपात करा लिया है। जब मुस्कान से बातचीत की गई तो उसने बताया कि पुन्हाना के शकुनत अस्पताल में उसने गर्भपात कराया है। जिसको लेकर मंगलवार को शहर थाना पुलिस को साथ लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शकुनत अस्पताल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालिका शकुनत मौके पर नहीं मिली। बीएएमएस डाक्टर को पकड़ा अस्पताल में बीएएमएस डा. अली मोहम्मद मिला। छापेमारी में अस्पताल के ओपीडी रजिस्टर में मुस्कान का नाम पाया गया, लेकिन अस्पताल द्वारा गर्भपात करना अवैध है। जिसे लेकर अस्पताल में रजिस्टर सहित गर्भपात करने के कुछ औजार भी जब्त किए गए हैं। इसके साथ सीसीटीवी रिकार्ड लेने के लिए डीवीआर को भी जब्त किया गया है। वहीं पुलिस को शिकायत देकर शकुनत, डा. अली मोहम्मद निवासी फिरोजपुर झिरका और शकील के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।