कोजरा चौराहे पर ट्रैक्टर, कार और बाइक की भिड़ंत:पांच लोग गंभीर घायल, तीन सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर; जांच में जुटी पुलिस
उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कोजरा चौराहे के पास मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे एक बजरी से भरे ट्रैक्टर, एक इको कार और एक बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। घायलों में से दो को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे में बाइक सवार देवल निवासी इंदिरा पत्नी मीठालाल और सीताराम पुत्र मीठालाल घायल हुए हैं। कार में सवार सिरोही के वाण निवासी सोमाराम, पालड़ी एम निवासी गणेश और एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं। निजी एंबुलेंस के पायलट और समाजसेवी शिवलाल प्रजापत ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए और उसका एक बड़ा पहिया भी फट गया।
