कैमूर में मंत्री जमा खान का ब्रिजकिशोर बिंद पर हमला:बोले- सत्ता में रहते हुए भी बिंद ने जनता की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया

कैमूर में एनडीए सरकार के मंत्री जमा खान ने चैनपुर के पूर्व विधायक बृज किशोर बिंद पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिंद केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए एनडीए का दामन छोड़कर राजद में शामिल हुए हैं। जमा खान ने तंज कसते हुए कहा कि जब बृज किशोर बिंद मंत्री थे, तब उन्होंने जनता और क्षेत्र की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। चाहे रोड की दिक्कत हो, मोबाइल टावर हो या स्थानीय मुद्दे, किसी भी मामले में पहल नहीं की गई। चुनौती और सवाल मंत्री जमा खान ने चुनौती देते हुए कहा, “एक भी ऐसा उदाहरण बताइए जब मंत्री रहते हुए बृज किशोर बिंद ने चैनपुर विधानसभा के कामों पर बड़े स्तर पर कोई पहल की हो।” उन्होंने कहा कि एनडीए ने ही उन्हें सम्मान दिया, विधायक और मंत्री बनाकर पहचान दिलाई। इसके बावजूद अब सरकार की आलोचना करना सरासर गलत है। NDA सरकार की उपलब्धियां गिनाईं जमा खान ने बताया कि वर्तमान सरकार ने डिग्री कॉलेज और मेडिकल कॉलेज का रास्ता खोल दिया है, वहीं जगदहवा से सिंचाई का काम भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान हर समाज की भलाई पर है, न परिवारवाद, न धर्म-जाति का बंधन, बल्कि जनसेवा ही मकसद है। जनता से अपील मंत्री ने कहा कि राजद ज्वाइन करने के दो ही दिन बाद बृज किशोर बिंद की नजरों में सबकुछ गलत दिखने लगा। उन्होंने जनता से अपील की कि उनके कामकाज का मूल्यांकन करें और बताएं कि क्या उन्होंने सेवक बनकर जनता के बीच रहकर काम किया या नहीं। जमा खान ने अंत में कहा, “अगर मैंने दुख-सुख में क्षेत्र की सेवा नहीं की है, तो मुझे भी तराजू पर तौल लीजिएगा।”

Sep 29, 2025 - 21:25
 0
कैमूर में मंत्री जमा खान का ब्रिजकिशोर बिंद पर हमला:बोले- सत्ता में रहते हुए भी बिंद ने जनता की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया
कैमूर में एनडीए सरकार के मंत्री जमा खान ने चैनपुर के पूर्व विधायक बृज किशोर बिंद पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिंद केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए एनडीए का दामन छोड़कर राजद में शामिल हुए हैं। जमा खान ने तंज कसते हुए कहा कि जब बृज किशोर बिंद मंत्री थे, तब उन्होंने जनता और क्षेत्र की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। चाहे रोड की दिक्कत हो, मोबाइल टावर हो या स्थानीय मुद्दे, किसी भी मामले में पहल नहीं की गई। चुनौती और सवाल मंत्री जमा खान ने चुनौती देते हुए कहा, “एक भी ऐसा उदाहरण बताइए जब मंत्री रहते हुए बृज किशोर बिंद ने चैनपुर विधानसभा के कामों पर बड़े स्तर पर कोई पहल की हो।” उन्होंने कहा कि एनडीए ने ही उन्हें सम्मान दिया, विधायक और मंत्री बनाकर पहचान दिलाई। इसके बावजूद अब सरकार की आलोचना करना सरासर गलत है। NDA सरकार की उपलब्धियां गिनाईं जमा खान ने बताया कि वर्तमान सरकार ने डिग्री कॉलेज और मेडिकल कॉलेज का रास्ता खोल दिया है, वहीं जगदहवा से सिंचाई का काम भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान हर समाज की भलाई पर है, न परिवारवाद, न धर्म-जाति का बंधन, बल्कि जनसेवा ही मकसद है। जनता से अपील मंत्री ने कहा कि राजद ज्वाइन करने के दो ही दिन बाद बृज किशोर बिंद की नजरों में सबकुछ गलत दिखने लगा। उन्होंने जनता से अपील की कि उनके कामकाज का मूल्यांकन करें और बताएं कि क्या उन्होंने सेवक बनकर जनता के बीच रहकर काम किया या नहीं। जमा खान ने अंत में कहा, “अगर मैंने दुख-सुख में क्षेत्र की सेवा नहीं की है, तो मुझे भी तराजू पर तौल लीजिएगा।”