कैथल में बैग से महिला ने चुराए हजारों रुपए:बैंक में जमा करवाने गया था व्यक्ति, बातों में उलझाया, धारदार वस्तु से काटा बैग
कैथल में बैंक में रुपए जमा करवाने गए एक व्यक्ति के रुपयों से भरे थैले को काटकर एक महिला ने 51 हजार रुपए निकाल लिए। जैसे ही व्यक्ति कैश काउंटर पर जाकर रुपए जमा करवाने लगा तो उसे पता चला कि रुपए चोरी हो गए हैं। उसने पीछे खड़ी महिला पर चोरी का शक जताया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात महिला आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिव नगर चंदाना गेट कैथल निवासी नरेश सैनी ने शहर थाना में दी शिकायत में बताया कि 10 अक्तूबर को दोपहर के समय उसे कुछ रुपए अपने बैंक खाते में जमा कराने थे। ऐसे में वह पैसे जमा करवाने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की कैथल ब्रांच में चला गया। वह कैश काउंटर पर पैसे जमा करवाने के लिए लाइन में लग गया। धारदार वस्तु से काटा बैग उसी समय दो अज्ञात महिलाएं उसके पीछे आकर लाइन में लग गई। उनमें से एक महिला ने उसे बातों में उलझाया और दूसरी महिला ने उसकी रुपयों से भरी थैली को किसी धारदार वस्तु से काट दिया। इस प्रकार से उस महिला उसके 51 हजार रुपए चोरी कर लिए और वहां से भाग गई। उसने बैंक में महिला के बारे में पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। शहर थाना एसएचओ गीता ने बताया कि इस संबंध में व्यक्ति ने थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात महिला आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
