यमुनानगर की महिला से अमृतसर में मारपीट:बोली- दहेज में बुलेट बाइक ने मिलने पर पति ने गर्भ में मारे मुक्के, पति-सास पर FIR

यमुनानगर की एक महिला ने अपने पति और सास पर दहेज में बुलेट बाइक न देने पर शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का दावा है कि पति ने क्रूरता दिखाते हुए उसके गर्भधारण के दौरान पेट पर मुक्के मारे, जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान चली गई। यमुनानगर सिटी थाना पुलिस ने प्रेम काॅलोनी निवासी छवि के बयान पर अमृतसर के गांव वजीर भुल्लर डेरा शाह सतनाम सिहं निवासी आरोपी पति शिवप्रीत सिंह भुल्लर और सास सुरजीत कौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बुलेट बाइक ने मिलने से नाखुश थे छवि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, दिसंबर 2022 में उसका शिवप्रीत के साथ माता- पिता के रजामंदी से लव मैरिज हुई थी।जिसमें करीब 15 लाख रुपए खर्चा आया था। शादी के बाद से ही उसका पति व सास दहेज के सामान ने नाखुश थे। पति कहता था कि शादी में बुलेट बाइक और नकदी दो लाख रुपए नहीं दिए, जिसकी उसे उम्मीद थी। शिवप्रीत शादी के कुछ दिन बाद ही नशा करके घर आया और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगा। जब उसने अपनी सास से इसकी शिकायत कि तो उल्टा उसे ही शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। चार माह के गर्भ पर मुक्के-लातें मारी प्रताड़ना से तंग आकर एक दिन सारी बात मायके में बताई, जिसके बाद पंचायत में आरोपी पति ने अपनी गलती स्वीकार कर आगे से ऐसा न करने की बात कही। पंचायत के कुछ दिन बाद फिर से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। ऐसे में उसके पिता ने 50 हजार रुपए उसके पति को दिए। छवि ने बताया कि जब गर्भवती हुई तो आरोपियों ने जबरन उससे सारे घर का काम कराया। उसका गर्भ जब करीब 4 माह का हुआ तो आरोपी नशा करके घर पर आया और मारपीट की। इस दौरान आरोपी ने उसके पेट में मुक्के व लातें मारी, जिस वजह से जून 2024 में उसका गर्भपात हो गया। घर रखने से किया मना इसके बाद मारपीट कर उसे ससुराल से निकाल दिया गया और वह यमुनानगर अपने मायके आकर रहने लगी। ससुराल वाले विश्वास दिलाते रहे कि वह उसे लेने आएंगे, लेकिन अब उन्होंने उसे अपने घर पर रखने से साफ मना कर दिया है। मामले के जांच अधिकारी शमशेर सिंह बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति व सास के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

Oct 12, 2025 - 09:25
 0
यमुनानगर की महिला से अमृतसर में मारपीट:बोली- दहेज में बुलेट बाइक ने मिलने पर पति ने गर्भ में मारे मुक्के, पति-सास पर FIR
यमुनानगर की एक महिला ने अपने पति और सास पर दहेज में बुलेट बाइक न देने पर शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का दावा है कि पति ने क्रूरता दिखाते हुए उसके गर्भधारण के दौरान पेट पर मुक्के मारे, जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान चली गई। यमुनानगर सिटी थाना पुलिस ने प्रेम काॅलोनी निवासी छवि के बयान पर अमृतसर के गांव वजीर भुल्लर डेरा शाह सतनाम सिहं निवासी आरोपी पति शिवप्रीत सिंह भुल्लर और सास सुरजीत कौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बुलेट बाइक ने मिलने से नाखुश थे छवि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, दिसंबर 2022 में उसका शिवप्रीत के साथ माता- पिता के रजामंदी से लव मैरिज हुई थी।जिसमें करीब 15 लाख रुपए खर्चा आया था। शादी के बाद से ही उसका पति व सास दहेज के सामान ने नाखुश थे। पति कहता था कि शादी में बुलेट बाइक और नकदी दो लाख रुपए नहीं दिए, जिसकी उसे उम्मीद थी। शिवप्रीत शादी के कुछ दिन बाद ही नशा करके घर आया और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगा। जब उसने अपनी सास से इसकी शिकायत कि तो उल्टा उसे ही शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। चार माह के गर्भ पर मुक्के-लातें मारी प्रताड़ना से तंग आकर एक दिन सारी बात मायके में बताई, जिसके बाद पंचायत में आरोपी पति ने अपनी गलती स्वीकार कर आगे से ऐसा न करने की बात कही। पंचायत के कुछ दिन बाद फिर से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। ऐसे में उसके पिता ने 50 हजार रुपए उसके पति को दिए। छवि ने बताया कि जब गर्भवती हुई तो आरोपियों ने जबरन उससे सारे घर का काम कराया। उसका गर्भ जब करीब 4 माह का हुआ तो आरोपी नशा करके घर पर आया और मारपीट की। इस दौरान आरोपी ने उसके पेट में मुक्के व लातें मारी, जिस वजह से जून 2024 में उसका गर्भपात हो गया। घर रखने से किया मना इसके बाद मारपीट कर उसे ससुराल से निकाल दिया गया और वह यमुनानगर अपने मायके आकर रहने लगी। ससुराल वाले विश्वास दिलाते रहे कि वह उसे लेने आएंगे, लेकिन अब उन्होंने उसे अपने घर पर रखने से साफ मना कर दिया है। मामले के जांच अधिकारी शमशेर सिंह बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति व सास के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।