करनाल में 1.62 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास:स्कूल-आश्रम और चौपाल का होगा निर्माण, विधानसभा अध्यक्ष रहे शामिल

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने गुरुवार को करनाल जिले के घरौंडा हलके के गांव गुढा और कोहंड़ में करीब 1 करोड़ 62 लाख रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। गांव गुढा में गुरु ब्रह्मानंद आश्रम में 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाले हाल, 6.48 रुपए की लागत से पशु अस्पताल में बनने वाले कमरे, 4.50 रुपए से बनने वाली ब्राह्मण चौपाल की चारदीवारी का शिलान्यास किया। स्कूल के कमरों की रखी आधारशिला हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 26.3 लाख रुपए की लागत से गांव के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में बनवाए जाने वाले तीन कमरों की भी आधारशिला रखी। इन कमरों का निर्माण कार्य अगले साल 14 जून तक पूरा किया जाना है। उन्होंने इसी गांव में मुख्य सड़क से पंचायत सदस्य संजीव के खेत तक बनाए गए रास्ते का उद्घाटन किया। 9 किलो लंबे रास्ते पर 12.25 लाख रुपए खर्च हुए हैं। कार्य पूरा करने की अवधि 6 जुलाई 2026 विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कोहंड के पीएम वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में बहुउद्देशीय गतिविधि हाल और चार कमरों की आधारशिला रखी। इनका निर्माण हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से कराया जाएगा। निर्माण पर 75 लाख रुपए खर्च होंगे। कार्य पूरा करने की अवधि 6 जुलाई 2026 तय की गई है। कल्याण ने इसी गांव में विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पांच गलियों और पुरुषोत्तम फौजी के खेत तक मनरेगा के तहत बनने वाले रास्ते का भी शिलान्यास किया। इस पर 10 लाख रुपए खर्च होंगे। वॉलीबॉल पर हाथ आजमाए विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कोहंड के पीएम श्री स्कूल में वॉलीबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया। कुछ देर के लिए वॉलीबॉल पर हाथ आजमाएं। साथ ही स्कूल की खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत किए गए खेल का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने स्कूल परिसर में नीम, पीपल व बड़ के पौधे (त्रिवेणी) भी लगाए। इस मौके पर प्रिंसिपल सुषमा गोयल, बीईओ रविंद्र कुमार व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए किया प्रेरित उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कोहंड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बहुउद्देशीय हाल बनने से विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हमें गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। स्कूल में टीचर और घर में माता-पिता गुरु के समान हैं।

Jul 11, 2025 - 02:16
 0
करनाल में 1.62 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास:स्कूल-आश्रम और चौपाल का होगा निर्माण, विधानसभा अध्यक्ष रहे शामिल
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने गुरुवार को करनाल जिले के घरौंडा हलके के गांव गुढा और कोहंड़ में करीब 1 करोड़ 62 लाख रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। गांव गुढा में गुरु ब्रह्मानंद आश्रम में 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाले हाल, 6.48 रुपए की लागत से पशु अस्पताल में बनने वाले कमरे, 4.50 रुपए से बनने वाली ब्राह्मण चौपाल की चारदीवारी का शिलान्यास किया। स्कूल के कमरों की रखी आधारशिला हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 26.3 लाख रुपए की लागत से गांव के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में बनवाए जाने वाले तीन कमरों की भी आधारशिला रखी। इन कमरों का निर्माण कार्य अगले साल 14 जून तक पूरा किया जाना है। उन्होंने इसी गांव में मुख्य सड़क से पंचायत सदस्य संजीव के खेत तक बनाए गए रास्ते का उद्घाटन किया। 9 किलो लंबे रास्ते पर 12.25 लाख रुपए खर्च हुए हैं। कार्य पूरा करने की अवधि 6 जुलाई 2026 विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कोहंड के पीएम वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में बहुउद्देशीय गतिविधि हाल और चार कमरों की आधारशिला रखी। इनका निर्माण हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से कराया जाएगा। निर्माण पर 75 लाख रुपए खर्च होंगे। कार्य पूरा करने की अवधि 6 जुलाई 2026 तय की गई है। कल्याण ने इसी गांव में विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पांच गलियों और पुरुषोत्तम फौजी के खेत तक मनरेगा के तहत बनने वाले रास्ते का भी शिलान्यास किया। इस पर 10 लाख रुपए खर्च होंगे। वॉलीबॉल पर हाथ आजमाए विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कोहंड के पीएम श्री स्कूल में वॉलीबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया। कुछ देर के लिए वॉलीबॉल पर हाथ आजमाएं। साथ ही स्कूल की खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत किए गए खेल का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने स्कूल परिसर में नीम, पीपल व बड़ के पौधे (त्रिवेणी) भी लगाए। इस मौके पर प्रिंसिपल सुषमा गोयल, बीईओ रविंद्र कुमार व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए किया प्रेरित उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कोहंड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बहुउद्देशीय हाल बनने से विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हमें गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। स्कूल में टीचर और घर में माता-पिता गुरु के समान हैं।