औरैया में करोड़ों की ठगी कर कंपनी फरार:मोटे रिटर्न के लालच देकर निवेशकों को फंसाया, आफिस बंद कर कंपनी मालिक गायब

औरैया के औद्योगिक नगर दिबियापुर से एक प्राइवेट निवेश कंपनी सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए ठगकर फरार हो गई। कंपनी ने लोगों को अमरीकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी 'Starlink' में निवेश का सपना दिखाकर मोटा मुनाफा दिलाने का दावा किया था। बुधवार को सोशल मीडिया पर कंपनी के फरार होने की खबरें और आरोपों से जुड़े पोस्ट्स दिनभर वायरल होते रहे, जिसके बाद नगर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस के पास अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन कई निवेशक कानूनी सलाह लेकर तैयारी में जुटे हैं। कैसे निवेशकों को फंसाया गया जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से कंपनी ने दिबियापुर और आसपास के क्षेत्रों में छोटे-मझोले व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों को जोड़ना शुरू किया। कंपनी ने Starlink में 64% निवेश का दावा किया। निवेश पर मासिक मोटा रिटर्न देने की बात कही। शुरुआती निवेशकों को कुछ महीनों तक भुगतान करके भरोसा भी जीत लिया। पिछले महीने एक भव्य सेमिनार और भोज आयोजित कर 500 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया। निवेश की गई धनराशि में से 64% स्टार लिंक में निवेश होती है। जिससे मुनाफा आता है और 36% संचालन व खर्च में जाती है। नगर के कई प्रतिष्ठित लोगों और व्यापारियों के कंपनी से जुड़ने के कारण लोगों का भरोसा तेजी से बढ़ा। कई ने बड़ी राशि निवेश की और शुरुआत में जब रिटर्न मिलना शुरू हुआ तो कई और लोग जुड़ गए। लेकिन रिटर्न की तय तारीख से पहले ही कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि और कार्यालय गायब हो गए।

Aug 6, 2025 - 23:14
 0
औरैया में करोड़ों की ठगी कर कंपनी फरार:मोटे रिटर्न के लालच देकर निवेशकों को फंसाया, आफिस बंद कर कंपनी मालिक गायब
औरैया के औद्योगिक नगर दिबियापुर से एक प्राइवेट निवेश कंपनी सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए ठगकर फरार हो गई। कंपनी ने लोगों को अमरीकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी 'Starlink' में निवेश का सपना दिखाकर मोटा मुनाफा दिलाने का दावा किया था। बुधवार को सोशल मीडिया पर कंपनी के फरार होने की खबरें और आरोपों से जुड़े पोस्ट्स दिनभर वायरल होते रहे, जिसके बाद नगर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस के पास अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन कई निवेशक कानूनी सलाह लेकर तैयारी में जुटे हैं। कैसे निवेशकों को फंसाया गया जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से कंपनी ने दिबियापुर और आसपास के क्षेत्रों में छोटे-मझोले व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों को जोड़ना शुरू किया। कंपनी ने Starlink में 64% निवेश का दावा किया। निवेश पर मासिक मोटा रिटर्न देने की बात कही। शुरुआती निवेशकों को कुछ महीनों तक भुगतान करके भरोसा भी जीत लिया। पिछले महीने एक भव्य सेमिनार और भोज आयोजित कर 500 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया। निवेश की गई धनराशि में से 64% स्टार लिंक में निवेश होती है। जिससे मुनाफा आता है और 36% संचालन व खर्च में जाती है। नगर के कई प्रतिष्ठित लोगों और व्यापारियों के कंपनी से जुड़ने के कारण लोगों का भरोसा तेजी से बढ़ा। कई ने बड़ी राशि निवेश की और शुरुआत में जब रिटर्न मिलना शुरू हुआ तो कई और लोग जुड़ गए। लेकिन रिटर्न की तय तारीख से पहले ही कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि और कार्यालय गायब हो गए।