औरंगाबाद में ऑटो पलटने से दबकर युवक की मौत:पेशे से ऑटो ड्राइवर था, दोस्त की गाड़ी पर सवार होकर घर जा रहा था

औरंगाबाद में ऑटो पलटने से दबकर एक 32 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक ऑटो चालक था। घटना जम्होर थाना क्षेत्र के चिचमी मोड़ के पास की है। मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही धनांव गांव के रहने वाले उदय कुमार के रूप में हुई है। गुरुवार को जम्होर से उसके दोस्त का ही एक ऑटो उसके गांव तरफ जा रहा था। इसी दौरान वह पीछे से ऑटो में लटक गया।जैसे ही ऑटो चिचमी मोड़ के समीप पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया और उदय उसके नीचे दब गया। अस्पताल में उदय को छोड़कर फरार हुए लोग जानकारी के मुताबिक, ऑटो के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही उदय की मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। पता चला कि कुछ लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जम्होर पहुंचाया और वे लोग फरार हो गए। इधर, डॉक्टरों ने उदय का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। इसके बाद घटना की सूचना जम्होर थाना की पुलिस को दी गयी। सूचना पर जम्होर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि ऑटो पलटने से दबकर एक युवक की मौत हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो को जब्त कर लिया गया है। परिजनों द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Jul 31, 2025 - 22:06
 0
औरंगाबाद में ऑटो पलटने से दबकर युवक की मौत:पेशे से ऑटो ड्राइवर था, दोस्त की गाड़ी पर सवार होकर घर जा रहा था
औरंगाबाद में ऑटो पलटने से दबकर एक 32 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक ऑटो चालक था। घटना जम्होर थाना क्षेत्र के चिचमी मोड़ के पास की है। मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही धनांव गांव के रहने वाले उदय कुमार के रूप में हुई है। गुरुवार को जम्होर से उसके दोस्त का ही एक ऑटो उसके गांव तरफ जा रहा था। इसी दौरान वह पीछे से ऑटो में लटक गया।जैसे ही ऑटो चिचमी मोड़ के समीप पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया और उदय उसके नीचे दब गया। अस्पताल में उदय को छोड़कर फरार हुए लोग जानकारी के मुताबिक, ऑटो के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही उदय की मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। पता चला कि कुछ लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जम्होर पहुंचाया और वे लोग फरार हो गए। इधर, डॉक्टरों ने उदय का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। इसके बाद घटना की सूचना जम्होर थाना की पुलिस को दी गयी। सूचना पर जम्होर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि ऑटो पलटने से दबकर एक युवक की मौत हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो को जब्त कर लिया गया है। परिजनों द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।