गयाजी में कल से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता:तीन दिनों तक दम दिखाएंगे 38 जिलों के 722 खिलाड़ी, सिंथेटिक टर्फ पर होंगे मैच
गयाजी में मशाल योजना के तहत राज्यस्तरीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज रविवार से खेल परिसर स्थित खेल भवन में होगा। इसमें अंडर-14 व अंडर-16 बालक वर्ग के 38 जिलों के 722 खिलाड़ी और 38 कोच जुटेंगे। हर जिले से 18 सदस्यीय टीम और एक कोच सह दल प्रभारी शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर 23 से अधिक ऑफिशियल स्टाफ की जिम्मेदारी तय की गई है। खेल भवन और चंदौती हाई स्कूल में ठहरेंगे खिलाड़ी खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था खेल भवन और चंदौती हाई स्कूल में की गई है। प्रतियोगिता खेल भवन के सिंथेटिक टर्फ पर खेली जाएगी। सभी खिलाड़ी सरकारी स्कूलों से हैं, जिन्हें मशाल योजना के तहत स्कूल, सीआरसी लेवल और जिला स्तरीय मुकाबले में प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और गया जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता को लेकर शनिवार को अधिकारियों और सपोर्टिंग स्टाफ की बैठक भी हुई, जिसमें सभी की जिम्मेदारियां तय की गईं। जिला खेल पदाधिकारी सुरभि बाला ने कहा कि तैयारी पूरी हो चुकी है और आवासन से लेकर प्रतियोगिता संचालन तक की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी इधर, गया जिला स्तरीय टीमों को अन्य राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए रवाना किया गया। कबड्डी बालिका टीम भोजपुर, फुटबॉल टीम मोतिहारी, वॉलीबॉल टीम बेगूसराय, जबकि एथलेटिक्स व साइकिलिंग की बालक-बालिका टीम पटना पाटलिपुत्र स्टेडियम भेजी गई है। केवल बालक कबड्डी की प्रतियोगिता गया में होगी। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि 38 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सभी की नजरें बेहतर प्रदर्शन पर टिकी हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि गया में इस आयोजन से खेल प्रतिभाओं को नई दिशा मिलेगी।
गयाजी में मशाल योजना के तहत राज्यस्तरीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज रविवार से खेल परिसर स्थित खेल भवन में होगा। इसमें अंडर-14 व अंडर-16 बालक वर्ग के 38 जिलों के 722 खिलाड़ी और 38 कोच जुटेंगे। हर जिले से 18 सदस्यीय टीम और एक कोच सह दल प्रभारी शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर 23 से अधिक ऑफिशियल स्टाफ की जिम्मेदारी तय की गई है। खेल भवन और चंदौती हाई स्कूल में ठहरेंगे खिलाड़ी खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था खेल भवन और चंदौती हाई स्कूल में की गई है। प्रतियोगिता खेल भवन के सिंथेटिक टर्फ पर खेली जाएगी। सभी खिलाड़ी सरकारी स्कूलों से हैं, जिन्हें मशाल योजना के तहत स्कूल, सीआरसी लेवल और जिला स्तरीय मुकाबले में प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और गया जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता को लेकर शनिवार को अधिकारियों और सपोर्टिंग स्टाफ की बैठक भी हुई, जिसमें सभी की जिम्मेदारियां तय की गईं। जिला खेल पदाधिकारी सुरभि बाला ने कहा कि तैयारी पूरी हो चुकी है और आवासन से लेकर प्रतियोगिता संचालन तक की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी इधर, गया जिला स्तरीय टीमों को अन्य राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए रवाना किया गया। कबड्डी बालिका टीम भोजपुर, फुटबॉल टीम मोतिहारी, वॉलीबॉल टीम बेगूसराय, जबकि एथलेटिक्स व साइकिलिंग की बालक-बालिका टीम पटना पाटलिपुत्र स्टेडियम भेजी गई है। केवल बालक कबड्डी की प्रतियोगिता गया में होगी। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि 38 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सभी की नजरें बेहतर प्रदर्शन पर टिकी हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि गया में इस आयोजन से खेल प्रतिभाओं को नई दिशा मिलेगी।