'सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा':खगड़िया में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बोले- 'हमारी बातचीत अपने गठबंधन सहयोगियों से चल रही'
खगड़िया में भारत सरकार के पूर्व मंत्री और दिवंगत रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को उसके बेटे और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पैतृक गांव शहरबन्नी (अलौली) पहुंचे। उन्होंने अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी रही। बीते कई दिनों से श्रद्धांजलि सभा की तैयारियां जोरों पर थीं। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने भी मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था और चिराग पासवान की माता से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। बुधवार सुबह से ही शहरबन्नी गांव में लोगों की चहल-पहल बढ़ गई थी। सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा- चिराग पासवान श्रद्धांजलि सभा के बाद मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग को लेकर चल रही अटकलों पर कहा, “आप लोगों को सूत्रों के हवाले से पता चल जाता है कि मैं कितनी सीटें मांग रहा हूं, नाराज हूं या खुश हूं। जबकि सच यह है कि इनमें से कुछ भी सही नहीं है। हमारी बातचीत अपने गठबंधन सहयोगियों से चल रही है और सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा। जैसे ही कुछ स्पष्ट होगा, औपचारिक रूप से मीडिया को इसकी जानकारी दे दी जाएगी कि लोजपा (रामविलास) कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।” चिराग पासवान ने कहा कि वे अपने पिता के आदर्शों पर चलते हुए बिहार की जनता की सेवा को ही अपनी राजनीति का उद्देश्य मानते हैं। श्रद्धांजलि सभा में लोजपा (रामविलास) के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Oct 8, 2025 - 17:09
0
खगड़िया में भारत सरकार के पूर्व मंत्री और दिवंगत रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को उसके बेटे और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पैतृक गांव शहरबन्नी (अलौली) पहुंचे। उन्होंने अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी रही। बीते कई दिनों से श्रद्धांजलि सभा की तैयारियां जोरों पर थीं। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने भी मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था और चिराग पासवान की माता से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। बुधवार सुबह से ही शहरबन्नी गांव में लोगों की चहल-पहल बढ़ गई थी। सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा- चिराग पासवान श्रद्धांजलि सभा के बाद मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग को लेकर चल रही अटकलों पर कहा, “आप लोगों को सूत्रों के हवाले से पता चल जाता है कि मैं कितनी सीटें मांग रहा हूं, नाराज हूं या खुश हूं। जबकि सच यह है कि इनमें से कुछ भी सही नहीं है। हमारी बातचीत अपने गठबंधन सहयोगियों से चल रही है और सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा। जैसे ही कुछ स्पष्ट होगा, औपचारिक रूप से मीडिया को इसकी जानकारी दे दी जाएगी कि लोजपा (रामविलास) कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।” चिराग पासवान ने कहा कि वे अपने पिता के आदर्शों पर चलते हुए बिहार की जनता की सेवा को ही अपनी राजनीति का उद्देश्य मानते हैं। श्रद्धांजलि सभा में लोजपा (रामविलास) के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.