ऊपरकोट और अब्दुल करीम चौराहे पर चला बुलडोजर:जामा मस्जिद के आसपास अवैध दुकानें लगाने वालों पर हुई कार्रवाई, दुबारा दुकान लगाई तो होगी FIR

अलीगढ़ में अवैध रूप से अतिक्रमण करने और फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ नगर निगम का अभियान लगातार जारी है। नगर निगम के उड़न दस्ते ने मंगलवार को ऊपरकोट, कब्दुल करीम चौराहा और आसपास के क्षेत्र में अभियान चलाया और अतिक्रमण को हटवाया। शाही जामा मस्जिद के सामने फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकानें लगाई जाती हैं। इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बुलडोजर चलाते हुए सभी अवैध दुकानदारों को वहां से हटाया गया। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह और कर अधीक्षक आरके कमल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। एक सप्ताह पहले दिया गया था नोटिस सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि शहर को ट्रैफिक मुक्त बनाने के लिए लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है। शहर के अतिक्रमण वाले इलाकों को चिन्हित करते हुए सभी को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऊपरकोट में एक सप्ताह पहले नोटिस जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि नोटिस देकर सभी को खुद ही अवैध दुकानें और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन नोटिस के बाद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके बाद इनके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि दुबारा यहां पर अतिक्रमण न करें। लड़की के टुकड़े उठाने पहुंचे लोग नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर अवैध और अस्थाई दुकानों को हटवाया। ऊपरकोट और अब्दुल करीम चौराहे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान यहां पर कई अस्थाई दुकानें जो लड़की की बनी हुई थी, उन्हें भी हटवाया गया। जब दुकानें तोड़ी गई तो लोग इनकी लकड़ियां उठाने के लिए दौड़ पड़े। जिसके बाद उन्हें वहां से हटवाया गया। दुबारा अतिक्रमण करने पर होगी कानूनी कार्रवाई नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सभी को निर्देश दिए गए हैं कि दुबारा अतिक्रमण बिल्कुल भी न करें। इस कार्रवाई के बाद अगर किसी ने दुबारा दुकान लगाई और फुटपाथ पर अतिक्रमण किया, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम एक्ट के तहत आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Sep 2, 2025 - 17:52
 0
ऊपरकोट और अब्दुल करीम चौराहे पर चला बुलडोजर:जामा मस्जिद के आसपास अवैध दुकानें लगाने वालों पर हुई कार्रवाई, दुबारा दुकान लगाई तो होगी FIR
अलीगढ़ में अवैध रूप से अतिक्रमण करने और फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ नगर निगम का अभियान लगातार जारी है। नगर निगम के उड़न दस्ते ने मंगलवार को ऊपरकोट, कब्दुल करीम चौराहा और आसपास के क्षेत्र में अभियान चलाया और अतिक्रमण को हटवाया। शाही जामा मस्जिद के सामने फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकानें लगाई जाती हैं। इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बुलडोजर चलाते हुए सभी अवैध दुकानदारों को वहां से हटाया गया। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह और कर अधीक्षक आरके कमल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। एक सप्ताह पहले दिया गया था नोटिस सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि शहर को ट्रैफिक मुक्त बनाने के लिए लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है। शहर के अतिक्रमण वाले इलाकों को चिन्हित करते हुए सभी को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऊपरकोट में एक सप्ताह पहले नोटिस जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि नोटिस देकर सभी को खुद ही अवैध दुकानें और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन नोटिस के बाद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके बाद इनके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि दुबारा यहां पर अतिक्रमण न करें। लड़की के टुकड़े उठाने पहुंचे लोग नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर अवैध और अस्थाई दुकानों को हटवाया। ऊपरकोट और अब्दुल करीम चौराहे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान यहां पर कई अस्थाई दुकानें जो लड़की की बनी हुई थी, उन्हें भी हटवाया गया। जब दुकानें तोड़ी गई तो लोग इनकी लकड़ियां उठाने के लिए दौड़ पड़े। जिसके बाद उन्हें वहां से हटवाया गया। दुबारा अतिक्रमण करने पर होगी कानूनी कार्रवाई नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सभी को निर्देश दिए गए हैं कि दुबारा अतिक्रमण बिल्कुल भी न करें। इस कार्रवाई के बाद अगर किसी ने दुबारा दुकान लगाई और फुटपाथ पर अतिक्रमण किया, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम एक्ट के तहत आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।