लखनऊ में रेस्टोरेंट में तोड़फोड़:पीड़ित ने हवाई फायरिंग का लगाया आरोप, सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध
लखनऊ के पारा इलाके में बाइक सवार युवकों ने एक रेस्टोरेंट के बाहर तोड़फोड़ की। रेस्टोरेंट के बाहर लगे काउंटर को पलट दिया। दुकानदार का आरोप है कि इससे पहले भी कुछ लोगों ने दुकान के बाहर फायरिंग की थी। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी में एक युवक काउंटर पलटते दिखा ठाकुरगंज निवासी सुमित साहू ने पुलिस को बताया कि दबंगों ने श्री रेस्टोरेंट के बाहर आकर हंगामा किया और फायरिंग की। इससे पहले इन लोगों ने शुक्रवार रात करीब दो बजे रेस्टोरेंट के बाहर रखे काउंटर को पलट दिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। सूचना पर पहुंची पारा पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। साथ ही संदिग्ध युवकों के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की बात कही।
