आगरा सराफा बाजार में चांदी के कारखाने में लगी आग:आग की लपटें और धुए का गुबार उठा, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
आगरा के कोतवाली क्षेत्र स्थित नमक की मंडी में सोमवार सुबह चांदी के एक कारखाने में आग लग गई। आग की लपटें उठने लगी। आसमान में धुएं का गुबार छा गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। नमक की मंडी स्थित श्रीजी मार्केट में कुलदीप वर्मा का चांदी के आभूषण का कारखाना है। सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे कारखाने से धुआं उठते देखा। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और काले धुएं का गुबार आसमान तक फैल गया। धुआं और आग की लपटों से आसपास के लोग दहशत में आ गए। आनन फानन में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। मगर, आग तेजी से बढ़ती गई। सूचना पर कुछ देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। ईदगाह फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी द्वितीय अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। कारखाने में एलपीजी गैस के सिलेंडर और चांदी गलाने में इस्तेमाल होने वाला कैमिकल भी बड़ी मात्रा में रखा था। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अगर आग और बढती तो गंभीर हादसा हो सकता था। वहीं, सुबह का समय होने और सोमवार की साप्ताहिक बंदी होने के कारण बाजार में लोग नहीं थे।
