अरवल में सड़क दुर्घटना में CISF जवान की मौत:विधायक ने पैतृक गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, परिवार को मुआवजे की मांग
अरवल में एक CISF जवान की सड़क दुर्घटना में मौत से पूरा जिला शोक में डूब गया। जवान छुट्टी काटकर अपने कर्तव्य पर लौट रहा था जब रास्ते में यह हादसा हुआ। अरवल विधायक महानंद सिंह ने खबर मिलते ही पटना से सीधे शहर तेलपा थाना पहुंचकर जवान का पार्थिव शरीर रिसीव किया। इसके बाद वे अरवल प्रखंड के बेलखारा गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। हजारों लोगों की मौजूदगी में जवान को अंतिम विदाई दी गई। पूरे गांव में शोक की लहर थी। लोगों ने "विजय कुमार अमर रहे", "वंदे मातरम" और "भारत माता की जय" के नारे लगाए। विधायक महानंद सिंह ने भारत सरकार और बिहार सरकार से मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और जवान के दो छोटे बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार द्वारा वहन करने की भी मांग की है। इसके अलावा, विधायक ने शहर तेलपा में ठनका से घायल हुए रविदास जाति के लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें उचित इलाज के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। इस अवसर पर राजद नेता घनश्याम वर्मा, भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य रविंद्र यादव, नंदकिशोर कुमार, गोपाल सिंह, सुरेश ठाकुर समेत कई नेता मौजूद थे।
