5 साल से फरार रेपिस्ट हरिद्वार से गिरफ्तार:फूफेरी बहन के साथ किया था दुष्कर्म, आरोपी दवा कंपनी में कर रहा था काम
शेखपुरा पुलिस ने उत्तराखंड के हरिद्वार से एक नाबालिग के साथ रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी और टेक्निकल सेल प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी एस एन वसीम जैदी उर्फ नैयर अरियरी थाना क्षेत्र के धनकौल गांव का रहने वाला है। 2020 में उसने अपनी 16 वर्षीय फूफेरी बहन को शादी का झांसा देकर रेप किया था। इस मामले में पास्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कोर्ट ने आरोपी को भगोड़ा किया घोषित घटना के बाद से फरार आरोपी को स्थानीय कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। पटना हाईकोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी और तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया था। आरोपी हरिद्वार जिले के भगवानपुर में एक दवा कंपनी में काम कर रहा था। भगवानपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी और उत्तराखंड पुलिस की मदद से शेखपुरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
