मकई लदा ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत:दियारा की तरफ खेत जा रहे थे, गंगा की तेज धार में असंतुलित हुआ ट्रैक्टर
भागलपुर के नारायणपुर प्रखंड शहजादपुर पंचायत के मिर्जापुर गंगा घाट पर सोमवार को मकई लदा ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में किसान की मौत हो गई। मृतक नाथनगर प्रखंड के लालूचक निवासी उमेश मंडल ( 48 ) हैं। शहजादपुर पंचायत के मुखिया कैलाश कुमार भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के वक्त किसान दियारा की तरफ अपने खेत पर जा रहे थे। मकई लदा ट्रैक्टर गांव की तरफ वापस आ रहा था। इसी बीच धार के पास असंतुलित ट्रैक्टर के पलटने से किसान की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। ट्रैक्टर किसी और व्यक्ति का बताया जा रहा हादसे के बाद ट्रैक्टर को वहां से हटवा दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक अठगामा दियारा स्थित ससुराल में सपरिवार रह कर खेती-किसानी का काम करता था। ट्रैक्टर दराभित्ता गांव के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा। जनप्रतिनिधियों ने बिहपुर पुलिस को सूचित कर शव को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजवाया है। ग्रामीण गौतम कुमार ऋषि ने सीओ विशाल अग्रवाल से मृतक के परिजनों को आपदा अधिनियम के तहत मुआवजा देने की मांग की है। नारायणपुर थानेदार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की रही है।
