सहकार सदस्यता अभियान की तैयारियां पूरी:2 से 15 अक्टूबर तक चलेगा अभियान, 1.50 लाख आवेदन मिले

राज्य सरकार की ओर से 2 से 15 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले 'सहकार सदस्यता अभियान' की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सहकारिता विभाग ने अभियान के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। इस अभियान के तहत अब तक लगभग 1.50 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया- अभियान की सफलता के लिए 9 से 29 सितंबर तक पूर्व तैयारी का समय निर्धारित किया गया था। अभियान का लक्ष्य सहकारी समितियों की सदस्य संख्या में न्यूनतम 10 प्रतिशत की वृद्धि करना है। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति, जो संबंधित सहकारी समिति के कार्यक्षेत्र का निवासी हो, सदस्यता ग्रहण कर सकता है। एसएसओ आईडी के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। आवेदक अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए केवल जन आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। ऑनलाइन सदस्यता आवेदन के लिए लिंक राज सहकार पोर्टल (https://rajsahakar.rajasthan.gov.in) पर भी उपलब्ध है।सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने बताया- अभियान के अंतर्गत युवाओं और महिलाओं को सहकारी समितियों से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अभियान की एक प्रमुख गतिविधि के तहत पैक्सविहीन समस्त ग्राम पंचायतों में पैक्स गठन हेतु प्रस्ताव व सदस्यता राशि प्राप्त कर स्वीकृतियां जारी की जानी हैं। अभियान की पूर्व तैयारी अवधि में ही लगभग 1500 ग्राम पंचायतों में सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है। राजपाल ने बताया- सहकार सदस्यता अभियान' के अंतर्गत राज्य में 8,600 से अधिक पैक्स के स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। भूमिविहीन पैक्स में गोदामों के निर्माण हेतु भूमि चिह्नीकरण एवं आवंटन, आमजन को प्रस्तावित नवीन सहकारी कानून के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी देना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लम्बित आवेदनों की ई-केवाईसी व आधार सीडिंग का कार्य भी अभियान के अंतर्गत प्रमुख रूप से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पैक्सविहीन ग्राम पंचायतों में ‘ग्रामीण सेवा शिविरों’ के अंतर्गत अभियान से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

Sep 29, 2025 - 21:26
 0
सहकार सदस्यता अभियान की तैयारियां पूरी:2 से 15 अक्टूबर तक चलेगा अभियान, 1.50 लाख आवेदन मिले
राज्य सरकार की ओर से 2 से 15 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले 'सहकार सदस्यता अभियान' की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सहकारिता विभाग ने अभियान के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। इस अभियान के तहत अब तक लगभग 1.50 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया- अभियान की सफलता के लिए 9 से 29 सितंबर तक पूर्व तैयारी का समय निर्धारित किया गया था। अभियान का लक्ष्य सहकारी समितियों की सदस्य संख्या में न्यूनतम 10 प्रतिशत की वृद्धि करना है। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति, जो संबंधित सहकारी समिति के कार्यक्षेत्र का निवासी हो, सदस्यता ग्रहण कर सकता है। एसएसओ आईडी के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। आवेदक अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए केवल जन आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। ऑनलाइन सदस्यता आवेदन के लिए लिंक राज सहकार पोर्टल (https://rajsahakar.rajasthan.gov.in) पर भी उपलब्ध है।सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने बताया- अभियान के अंतर्गत युवाओं और महिलाओं को सहकारी समितियों से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अभियान की एक प्रमुख गतिविधि के तहत पैक्सविहीन समस्त ग्राम पंचायतों में पैक्स गठन हेतु प्रस्ताव व सदस्यता राशि प्राप्त कर स्वीकृतियां जारी की जानी हैं। अभियान की पूर्व तैयारी अवधि में ही लगभग 1500 ग्राम पंचायतों में सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है। राजपाल ने बताया- सहकार सदस्यता अभियान' के अंतर्गत राज्य में 8,600 से अधिक पैक्स के स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। भूमिविहीन पैक्स में गोदामों के निर्माण हेतु भूमि चिह्नीकरण एवं आवंटन, आमजन को प्रस्तावित नवीन सहकारी कानून के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी देना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लम्बित आवेदनों की ई-केवाईसी व आधार सीडिंग का कार्य भी अभियान के अंतर्गत प्रमुख रूप से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पैक्सविहीन ग्राम पंचायतों में ‘ग्रामीण सेवा शिविरों’ के अंतर्गत अभियान से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।