जेईटी में रॉयल के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास:सामान्य वर्ग में अलवर के साजन खान की प्रदेश में पहली रैंक
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईटी 2025) में रॉयल संस्थान उदयपुर के छात्रों ने सफलता पाई है। संस्थान से सामान्य वर्ग में प्रथम रैंक अलवर के साजन खान ने प्राप्त की। द्वितीय रैंक कोटा के रामबाबू, सातवीं रैंक के नीतेश कुमार मीणा और दसवीं रैंक बारां के गगन यादव ने प्राप्त की। अलवर जिले के छोटे से गांव पीनाल के साजन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और रॉयल संस्थान के शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पूरे राज्य में टॉप करूंगा। लेकिन यहां की तैयारी, टेस्ट सीरीज़ और समय पर मार्गदर्शन ने मेरी दिशा और दशा दोनों बदल दी। छात्रों ने बताया कि JET जैसी प्रतियोगी परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करना छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और संस्थान की बेहतरीन मार्गदर्शन का परिणाम है। संस्थान के निदेशक जी.एल कुमावत ने बताया यह हमारे संस्थान के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। हर वर्ष हमारी टीम यह सुनिश्चित करती है कि विद्यार्थियों को श्रेष्ठ मार्गदर्शन और संसाधन मिलें। यह सफलता उसी निरंतर प्रयास का परिणाम है।
