श्रावणी मेले के लिए पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेन:झाझा-जसीडीह मार्ग से होकर गुजरेगी, 17 अगस्त से 14 सितंबर तक हर रविवार चलेगी
श्रावणी मेले में बाबा बैद्यनाथधाम देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन झाझा-जसीडीह के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव जमुई स्टेशन पर भी होगा। यहां यह सुबह 7.36 बजे पहुंचेगी। रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त 2025 से 14 सितंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को कुल 5 फेरों में चलेगी। यह ट्रेन पटना से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल ट्रेन भी इसी अवधि में हर रविवार को चलेगी। यह हावड़ा से दोपहर 2.15 बजे निकलकर रात 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन झाझा-जसीडीह मार्ग से होकर गुजरेगी। इससे देवघर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को तेज और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा। रेलवे का यह प्रयास श्रावणी मेले के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधा प्रदान करने में सहायक होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने टिकट समय रहते बुक करा लें।
