बांका में बेकाबू ऑटो 2 बाइक से भिड़ी:4 लोग गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भागा

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर चतुर्वेदी आश्रम के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो ने 2 अलग-अलग बाइक को टक्कर मार दी। एक के बाद दूसरे बाइक में लगातार टक्कर के बाद सड़क पर चल रहे राहगीर डर से इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गोपालपुर गांव निवासी मुन्नी शर्मा, उसकी पत्नी शर्मिष्ठा देवी, रूद्र चौधरी और आनंद कुमार के रूप में हुई है। अमरपुर से आ रहे ऑटो ने मारी टक्कर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रूद्र चौधरी अपने दोस्त के साथ बुलेट बाइक से अमरपुर बाजार जा रहा था। इसी दौरान अमरपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो ने बेकाबू होकर उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घायलों को पहुंचाया अमरपुर रेफरल अस्पताल इसके तुरंत बाद वही ऑटो पवई की ओर से आ रहे एक रिटायर्ड CRPF जवान और उसकी पत्नी की बाइक से भी टकरा गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। सिर में आई गंभीर चोटें और पैर में फ्रैक्चर डॉक्टर ज्योति भारती के अनुसार, कुछ घायलों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। कुछ के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया है। जिसमें से कई घायलों की स्थिति काफी गंभीर है। हादसे के बाद ऑटो ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर ऑटो मौके पर छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Jul 31, 2025 - 22:06
 0
बांका में बेकाबू ऑटो 2 बाइक से भिड़ी:4 लोग गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भागा
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर चतुर्वेदी आश्रम के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो ने 2 अलग-अलग बाइक को टक्कर मार दी। एक के बाद दूसरे बाइक में लगातार टक्कर के बाद सड़क पर चल रहे राहगीर डर से इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गोपालपुर गांव निवासी मुन्नी शर्मा, उसकी पत्नी शर्मिष्ठा देवी, रूद्र चौधरी और आनंद कुमार के रूप में हुई है। अमरपुर से आ रहे ऑटो ने मारी टक्कर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रूद्र चौधरी अपने दोस्त के साथ बुलेट बाइक से अमरपुर बाजार जा रहा था। इसी दौरान अमरपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो ने बेकाबू होकर उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घायलों को पहुंचाया अमरपुर रेफरल अस्पताल इसके तुरंत बाद वही ऑटो पवई की ओर से आ रहे एक रिटायर्ड CRPF जवान और उसकी पत्नी की बाइक से भी टकरा गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। सिर में आई गंभीर चोटें और पैर में फ्रैक्चर डॉक्टर ज्योति भारती के अनुसार, कुछ घायलों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। कुछ के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया है। जिसमें से कई घायलों की स्थिति काफी गंभीर है। हादसे के बाद ऑटो ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर ऑटो मौके पर छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।