जदयू की झंडे वाली स्कॉर्पियो से 17 लीटर शराब जब्त:दो तस्कर भी गिरफ्तार; मुंगेर के पोलो मैदान के पास पहुंचानी थी खेप
मुंगेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 17 लीटर विदेशी शराब के साथ एक स्कॉर्पियो को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार उसपर जदयू का झंडा लगा हुआ था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान स्कॉर्पियो चालक नीतीश कुमार और शराब तस्कर सोनू कुमार के रूप में हुई है। दोनों बेगूसराय जिले के शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र के फूल मलिक गांव के रहने वाले हैं। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने इस बारे में जानकारी दी। वाहन को रोकने पर भागने लगे तस्कर थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बेगूसराय से श्री कृष्णा सेतु होकर मुंगेर शराब लाई जा रही है। सूचना के आधार पर लाल दरवाजा पीओपी के पास पुलिस ने जाल बिछाया। जब संदेह के आधार पर स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया, तो उसमें सवार लोग भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना लाया और झोले में बंद हरियाणा निर्मित विभिन्न मार्का के दो दर्जन से अधिक बोतल विदेशी शराब बरामद की। गिरफ्तार नीतीश कुमार ने बताया कि वह रौशन नाम के व्यक्ति की गाड़ी भाड़े पर चलाता है। जब वह बेगूसराय जीरो माइल के पास चाय पी रहा था, तब सोनू आया और मुंगेर जाने के लिए पांच सौ रुपए में गाड़ी भाड़े पर ली। नीतीश का दावा है कि उसे नहीं पता था कि झोले में शराब है, अन्यथा वह इसे लेकर नहीं आता। पोलो मैदान के पास पहुंचनी थी खेप सोनू ने बताया कि किसी व्यक्ति को मुंगेर के पोलो मैदान के पास शराब की खेप देना था। शराब मेरा है और नीतीश को इसके बारे में जानकारी नहीं थी। वहीं कोतवाली पुलिस अब बरामद शराब के मामले में कांड दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दो तस्कर भी गिरफ्तार एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। जहां 17.4 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस में एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं स्कार्पियो पर जदयू के झंडा लगा रहने के बाद बिहार में शराब बंदी रहने के बाद भी जदयू के झंडा लगा स्कॉर्पियो वाहन से शराब जब्त किए जाने के बाद लोगों में तरह- तरह के चर्चा हो रही है।
