भोरे में दो दुकानों में चोरी का खुलासा:चार युवक गिरफ्तार, आरोपियों ने 2 नाबालिग शामिल, सामान और नगदी बरामद

भोरे थाना क्षेत्र में दो दुकानों में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी किए गए सामान और नगदी बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी तूफानी साह की दुकान गुप्ता जनरल स्टोर के नाम से भोरे के ग्रामीण बैंक के पास स्थित है। तीन अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे सिगरेट, लाइटर, रेड बुल ड्रिंक और 12 हजार रुपए नगद चोरी कर लिए। वहीं, पास ही स्थित राजेश कुमार की रवि हार्डवेयर दुकान से दो मोटर चोरी कर लिए गए। घटना के बाद दोनों दुकानदारों ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की, जिसमें दो युवक दुकान का ताला तोड़ते नजर आए. फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान भोरे निवासी नीरज गुप्ता और सूरज कुमार के रूप में की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सूरज कुमार की दुकान के पास छापेमारी की, जहां दो अन्य युवक सिगरेट और कोल्ड ड्रिंक पीते हुए मिले। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इनमें से दो नाबालिग पाए गए।पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए दो मोटर, नगद रुपए और अन्य सामान बरामद कर लिया है। पकड़े गए नीरज गुप्ता और सूरज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दोनों नाबालिगों को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई के कारण चोरी की घटना का खुलासा कुछ ही घंटों में कर लिया गया. थाना क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Oct 5, 2025 - 20:22
 0
भोरे में दो दुकानों में चोरी का खुलासा:चार युवक गिरफ्तार, आरोपियों ने 2 नाबालिग शामिल, सामान और नगदी बरामद
भोरे थाना क्षेत्र में दो दुकानों में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी किए गए सामान और नगदी बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी तूफानी साह की दुकान गुप्ता जनरल स्टोर के नाम से भोरे के ग्रामीण बैंक के पास स्थित है। तीन अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे सिगरेट, लाइटर, रेड बुल ड्रिंक और 12 हजार रुपए नगद चोरी कर लिए। वहीं, पास ही स्थित राजेश कुमार की रवि हार्डवेयर दुकान से दो मोटर चोरी कर लिए गए। घटना के बाद दोनों दुकानदारों ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की, जिसमें दो युवक दुकान का ताला तोड़ते नजर आए. फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान भोरे निवासी नीरज गुप्ता और सूरज कुमार के रूप में की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सूरज कुमार की दुकान के पास छापेमारी की, जहां दो अन्य युवक सिगरेट और कोल्ड ड्रिंक पीते हुए मिले। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इनमें से दो नाबालिग पाए गए।पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए दो मोटर, नगद रुपए और अन्य सामान बरामद कर लिया है। पकड़े गए नीरज गुप्ता और सूरज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दोनों नाबालिगों को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई के कारण चोरी की घटना का खुलासा कुछ ही घंटों में कर लिया गया. थाना क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।