शेखपुरा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीते मेडल:सब-जूनियर चैंपियनशिप में संजना और इशु को सिल्वर, राज रुनझुन को मिला ब्रॉन्ज

उड़ीसा के कटक में 29-30 अगस्त को आयोजित 4वीं सब-जूनियर क्यूरगी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शेखपुरा के खिलाड़ियों ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 मेडल जीते। संजना कुमारी ने 41 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इशु कुमार ने भी 41 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। राज रुनझुन कुमारी ने 35 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। मंगलवार को तीनों खिलाड़ियों के शेखपुरा लौटने पर स्थानीय खेल प्रेमियों ने उनका स्वागत किया। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के सचिव और राष्ट्रीय कोच कुंदन कुमार ने खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले के कई ताइक्वांडो खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके हैं। खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बनाएंगे अपनी पहचान कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज कुमार, श्रवण कुमार सिंहा, खेल प्रभारी राकेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे। शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों में उप सचिव शेखर सुमन, कोषाध्यक्ष मानव गुप्ता और वरीय सदस्य श्रवण सिंहा ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। सभी ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी शेखपुरा के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।

Sep 2, 2025 - 17:47
 0
शेखपुरा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीते मेडल:सब-जूनियर चैंपियनशिप में संजना और इशु को सिल्वर, राज रुनझुन को मिला ब्रॉन्ज
उड़ीसा के कटक में 29-30 अगस्त को आयोजित 4वीं सब-जूनियर क्यूरगी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शेखपुरा के खिलाड़ियों ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 मेडल जीते। संजना कुमारी ने 41 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इशु कुमार ने भी 41 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। राज रुनझुन कुमारी ने 35 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। मंगलवार को तीनों खिलाड़ियों के शेखपुरा लौटने पर स्थानीय खेल प्रेमियों ने उनका स्वागत किया। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के सचिव और राष्ट्रीय कोच कुंदन कुमार ने खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले के कई ताइक्वांडो खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुके हैं। खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बनाएंगे अपनी पहचान कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज कुमार, श्रवण कुमार सिंहा, खेल प्रभारी राकेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे। शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों में उप सचिव शेखर सुमन, कोषाध्यक्ष मानव गुप्ता और वरीय सदस्य श्रवण सिंहा ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। सभी ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी शेखपुरा के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।