जींद में BJP जिलाध्यक्ष पर धमकी देने के आरोप:जिला उपाध्यक्ष ने फेसबुक पोस्ट पर कमेंट से शुरू हुआ था विवाद, पुलिस को दी शिकायत
हरियाणा के जींद में भाजपा के जिला प्रधान पर घर में घुसकर धमकी देने के आरोप लगे हैं। ये आरोप लगाने वाला भी भाजपा का ही जिला उपाध्यक्ष है। मामले की शिकायत एसपी को दी गई है। जुलाना के वार्ड छह निवासी मुकेश खटकड़ ने बताया कि वह भाजपा का जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष है। 17 अगस्त को नरवाना में हुई सीएम नायब सिंह सैनी की रैली के दौरान जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल ने कहा कि उन्होंने जिला की पांच में से चार सीट जितवाई हैं। इस वीडियो को तिजेंद्र ढुल ने फेसबुक पर डाला हुआ था। मुकेश खटकड़ ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा था कि यदि जिलाध्यक्ष (तिजेंद्र ढुल) अच्छी प्रकार ध्यान देते तो पांच की पांच सीट जीत सकते थे। सभी को पता है कि तिजेंद्र ढुल आज भी भाजपा प्रत्याशी रहे कैप्टन योगेश बैरागी का विरोध कर रहे हैं। एसपी कार्यालय पहुंच कर दी शिकायत जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल के गांव से भाजपा को महज 27 वोट मिले हैं। उसके पोस्ट पर कमेंट के बाद 26 अगस्त को तिजेंद्र ढुल अपने साथ कई लोगों को लेकर घर पहुंचे और उन्हें धमकी दी। इसके बाद मुकेश खटकड़ समाज के लोगों के बीच पहुंचे और अपने साथ हुई घटना, जिला प्रधान द्वारा दी गई धमकी को लेकर बताया। यहां से मुकेश खटकड़ एसपी कार्यालय पहुंचे और धमकी देने की शिकायत दी। भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट तिजेंद्र ढुल का कहना है कि वे बातचीत करने मुकेश खटकड़ के घर गए थे। यहां धमकी देने वाली कोई बात नहीं है। काफी लोग साथ थे। इस मामले को आपसी बातचीत से निपटा लिया जाएगा। इस मामले में एसपी कुलदीप सिंह ने कहा, उन्होंने शिकायत नहीं देखी है, कार्यालय में आई होगी तो इसका पता नहीं।



