शिवहर में विधानसभा चुनाव प्रशिक्षण का दूसरा दिन:पीठासीन और मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया
शिवहर में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत रविवार को जिला स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दिन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण की पहली पाली में पीठासीन पदाधिकारियों और दूसरी पाली में द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को शामिल किया गया। जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों ने पीपीटी और स्मार्ट टीवी डिस्प्ले के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। पहली पाली में प्रशिक्षणार्थियों को 30-30 के बैच में मॉक ड्रिल भी कराया गया और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रमाण पत्र भी दिए गए। प्रशिक्षण के दोनों सत्रों में क्रमशः 240 और 300 पदाधिकारियों को शामिल होना था। पहली पाली में 8 और दूसरी पाली में 10 प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित रहे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, अनुपस्थित पदाधिकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग-सह-निदेशक, डीआरडीए हरिमोहन कुमार और नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग-सह-निदेशक, डीआरडीए प्रेम सागर मिश्रा के नेतृत्व में हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने स्थल का निरीक्षण किया और सभी पदाधिकारियों तथा कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने का निर्देश दिया। जिले में चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसका उद्देश्य मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और कुशलता सुनिश्चित करना है। अब सभी पदाधिकारी निर्वाचन आयोग के मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप अपने कार्यों को अंजाम देने के लिए तैयार हैं।
