शहीद हुए स्क्वॉड्रन लीडर के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे:मिला वर्दी का टुकड़ा, मिट्टी लेकर लौटे; शहीदों की प्रतिमा लगाने की मांग
चूरू जिले के भाणूदा चारणान गांव में नौ जुलाई को हुए जगुआर फाइटर जेट हादसे में शहीद हुए स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। हरियाणा के रोहतक के रहने वाले शहीद के परिवार ने घटनास्थल की मिट्टी को छूकर नमन किया। घटनास्थल पर शहीद के पिता जोगिंदर सिंह को उनके बेटे की वर्दी का एक टुकड़ा मिला। इस टुकड़े पर स्क्वॉड्रन लीडर का नाम अंकित था। वर्दी का टुकड़ा देखकर परिवार भावुक हो गया। पिता ने इसे माथे से लगाया और बेटे की शहादत पर गर्व महसूस किया। परिवार में माता अनिता देवी, चाचा जितेंद्र सिंह, बड़े भाई ज्ञानेंद्र सिंह, भाभी सोनिका सिंह, भतीजी काशवी सिंधु, जीजा विंग कमांडर नवजीत और बहन सेवानिवृत्त स्क्वॉड्रन लीडर अंजलि शामिल थे। साथ ही भांजे अगसत्या सिंह, अनंजय सिंह और दोस्त हरीश भार्गव भी मौजूद थे। परिजनों ने घटनास्थल पर गंगाजल का छिड़काव किया। वहां मौजूद ग्रामीण भी इस दृश्य को देखकर भावुक हो गए। परिवार वापस लौटते समय घटनास्थल की मिट्टी भी अपने साथ ले गया। स्थानीय ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा लगाने की मांग की है। घटना स्थल पर शहीदों की प्रतिमा लगाने की मांग परिजनों के आने के समय मौके पर ग्रामीण विजयपाल ने परिजनों से शहीदों की प्रतिमाएं घटना स्थल पर लगाकर शहीद स्मारक बनवाने की मांग भी की। जिस पर परिजनों ने इस संबंध में सरकार एवं उच्चाधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया। फाइटर जेट क्रेष मामले में हरियाणा के रोहतक निवासी स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्रसिंह सिंधु (32) व फ्लाइट लेफ्टिनेंट पाली के खिवाद निवासी ऋषिराजसिंह (24) शहीद हो गए थे।
