रोहतक में हरियाणवी कलाकारों को कल मिलेंगे अवॉर्ड:सुपवा यूनिवर्सिटी में तैयारियों में जुटे आयोजक; हाइफा देगा लाइफटाइम गौरव सम्मान
हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) की तरफ से चौथे वार्षिकोत्सव का आयोजन पंडित लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला यूनिवर्सिटी में 7 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में हाइफा की तरफ से अवॉर्ड दिए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी संस्कृति, सिनेमा और साहित्य की रचनात्मक यात्रा का उत्सव देखने को मिलेगा। हाइफा के अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने बताया कि हाइफा, बीते चार वर्षों से हरियाणवी कलाकारों की प्रतिभा को निखारने और नई पीढ़ी को एक मंच देने का संकल्प लेकर कार्य कर रहा है। शॉर्ट फिल्म, वीडियो सॉन्ग, कहानी लेखन और रील प्रतियोगिताओं जैसी पहल इसी दिशा की कड़ी है, जिनके विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। हाइफा ने शुरू किया हाइफा गौरव सम्मान जनार्दन शर्मा ने बताया कि हाइफा अपनी गौरवशाली परंपरा में एक नई ज्योति प्रज्ज्वलित कर रहा है, जिसमें हाइफा गौरव सम्मान दिया जाएगा। इन सम्मानों का उद्देश्य उन विभूतियों को प्रणाम करना है, जिनकी साधना, समर्पण और योगदान ने हरियाणवी अस्मिता को अमर पहचान दी है। इन श्रेणियों में दिया जाएगा सम्मान जनार्दन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में साहित्य में आजीवन योगदान के लिए हाइफा साहित्य लाइफटाइम गौरव सम्मान, सिनेमा जगत में अनन्य योगदान के लिए हाइफा सिनेमा लाइफटाइम गौरव सम्मान, संस्कृति व धरोहर संरक्षण के लिए हाइफा संस्कृति एवं धरोहर गौरव सम्मान व लोक धरोहर के संवर्धन एवं प्रसार के लिए हाइफा लोक धरोहर गौरव सम्मान दिया जाएगा। डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग का होगा आयोजन जनार्दन शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक महाकुंभ के दौरान कविता, रागिनी, हरियाणवी नृत्य, गीत, नाटक और पुरस्कृत शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया जाएगा। यह दिन हरियाणवी कला के रंगों से सजेगा और हर दर्शक को गर्व का अनुभव कराएगा।
हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) की तरफ से चौथे वार्षिकोत्सव का आयोजन पंडित लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला यूनिवर्सिटी में 7 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में हाइफा की तरफ से अवॉर्ड दिए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी संस्कृति, सिनेमा और साहित्य की रचनात्मक यात्रा का उत्सव देखने को मिलेगा। हाइफा के अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने बताया कि हाइफा, बीते चार वर्षों से हरियाणवी कलाकारों की प्रतिभा को निखारने और नई पीढ़ी को एक मंच देने का संकल्प लेकर कार्य कर रहा है। शॉर्ट फिल्म, वीडियो सॉन्ग, कहानी लेखन और रील प्रतियोगिताओं जैसी पहल इसी दिशा की कड़ी है, जिनके विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। हाइफा ने शुरू किया हाइफा गौरव सम्मान जनार्दन शर्मा ने बताया कि हाइफा अपनी गौरवशाली परंपरा में एक नई ज्योति प्रज्ज्वलित कर रहा है, जिसमें हाइफा गौरव सम्मान दिया जाएगा। इन सम्मानों का उद्देश्य उन विभूतियों को प्रणाम करना है, जिनकी साधना, समर्पण और योगदान ने हरियाणवी अस्मिता को अमर पहचान दी है। इन श्रेणियों में दिया जाएगा सम्मान जनार्दन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में साहित्य में आजीवन योगदान के लिए हाइफा साहित्य लाइफटाइम गौरव सम्मान, सिनेमा जगत में अनन्य योगदान के लिए हाइफा सिनेमा लाइफटाइम गौरव सम्मान, संस्कृति व धरोहर संरक्षण के लिए हाइफा संस्कृति एवं धरोहर गौरव सम्मान व लोक धरोहर के संवर्धन एवं प्रसार के लिए हाइफा लोक धरोहर गौरव सम्मान दिया जाएगा। डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग का होगा आयोजन जनार्दन शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक महाकुंभ के दौरान कविता, रागिनी, हरियाणवी नृत्य, गीत, नाटक और पुरस्कृत शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया जाएगा। यह दिन हरियाणवी कला के रंगों से सजेगा और हर दर्शक को गर्व का अनुभव कराएगा।