नूंह में घर में घुसकर परिवार पर हमला:तोड़फोड़ और पथराव किया, पिता-बेटी घायल; महिला सरपंच समेत 19 लोगों पर FIR

नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र के गांव नाई नंगला में चुनावी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया। जिससे पिता–बेटी घायल हो गई। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस संबंध में 9 दिन बाद गांव की महिला सरपंच आरिशा, उसके पति तफज्जुल और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल अफसर हुसैन ने बताया कि सरपंच और उनके परिवार वाले पहले भी उनसे पंचायत चुनाव को लेकर मतभेद रखते आ रहे हैं। आरोप है कि 25 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे सरपंच आरिशा, उसका पति तफज्जुल, महबूब, अहसान, आबिदा, सफी और सोहेल सहित लगभग 10-12 लोग लाठी-डंडा लेकर उनके घर घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। घटना में घर में तोड़फोड़ और पथराव अफसर हुसैन ने बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर उनकी बेटी अनीशा, पत्नी इस्लामी और उनके तीन छोटे बच्चों पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला किया। विरोध करने पर आरोपियों ने पथराव और घर में तोड़फोड़ की। इसके अलावा तफज्जुल ने जेब से 1,500 रुपए निकाल लिए और परिवार की महिलाओं के साथ गाली-गलौज की। पीड़ित और परिवार ने किसी तरह एक कमरे में जाकर अपनी जान बचाई और डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पहले भी हो चुकी हैं वारदातें अफसर ने बताया कि आरोपी पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुके हैं और बार-बार उनके घर पर आकर हमला करते हैं। खेतों की तरफ जाने पर भी गाली-गलौज और अश्लील हरकतें करते हैं। इस कारण उन्होंने अगस्त में एसपी नूंह को शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 7 नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी और तोड़फोड़ सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा जारी है।

Oct 6, 2025 - 12:52
 0
नूंह में घर में घुसकर परिवार पर हमला:तोड़फोड़ और पथराव किया, पिता-बेटी घायल; महिला सरपंच समेत 19 लोगों पर FIR
नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र के गांव नाई नंगला में चुनावी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया। जिससे पिता–बेटी घायल हो गई। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस संबंध में 9 दिन बाद गांव की महिला सरपंच आरिशा, उसके पति तफज्जुल और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल अफसर हुसैन ने बताया कि सरपंच और उनके परिवार वाले पहले भी उनसे पंचायत चुनाव को लेकर मतभेद रखते आ रहे हैं। आरोप है कि 25 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे सरपंच आरिशा, उसका पति तफज्जुल, महबूब, अहसान, आबिदा, सफी और सोहेल सहित लगभग 10-12 लोग लाठी-डंडा लेकर उनके घर घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। घटना में घर में तोड़फोड़ और पथराव अफसर हुसैन ने बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर उनकी बेटी अनीशा, पत्नी इस्लामी और उनके तीन छोटे बच्चों पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला किया। विरोध करने पर आरोपियों ने पथराव और घर में तोड़फोड़ की। इसके अलावा तफज्जुल ने जेब से 1,500 रुपए निकाल लिए और परिवार की महिलाओं के साथ गाली-गलौज की। पीड़ित और परिवार ने किसी तरह एक कमरे में जाकर अपनी जान बचाई और डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पहले भी हो चुकी हैं वारदातें अफसर ने बताया कि आरोपी पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुके हैं और बार-बार उनके घर पर आकर हमला करते हैं। खेतों की तरफ जाने पर भी गाली-गलौज और अश्लील हरकतें करते हैं। इस कारण उन्होंने अगस्त में एसपी नूंह को शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 7 नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी और तोड़फोड़ सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा जारी है।