राजसमंद में बारिश के आसार:आसमान में छाए बादल, 24 घंटों के दौरान 15 मिमी बारिश दर्ज

राजसमंद में आज सुबह से आसमान में बादलों की लुकाछुपी के साथ बारिश के आसार बने हैं। रविवार को हल्की बारिश के बाद आज फिर से बारिश होने की संभावना है। राजसमंद में 15 मिमी बारिश पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम बारिश राजसमंद में 15 मिमी रिकॉर्ड की गई इसके अलावा कुंवारिया तहसील में 4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि शेष आमेट, भीम, देलवाड़ा, देवगढ़, गढ़बोर, केलवाड़ा, खमनोर, नाथद्वारा, रेलमगरा, सरदारगढ़ व गिलूण्ड में सूखे की स्थिति रही। जिले में कुल औसत बारिश 1.46 मिमी रिकार्ड की गई। देवगढ़ तहसील में 1131 मिमी जिले में 1 जून से अब 796 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई। जिसमें इस बार सर्वाधिक बारिश देवगढ़ तहसील में 1131 मिमी रिकार्ड की गई। जबकि सबसे कम बारिश सरदारगढ़ में 456 मिमी रिकार्ड हुई है। इस बार की बारिश से राजसमंद झील के ओवर फ्लो होने से शहरवासियों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। वहीं किसानों को भी सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। राजसमंद झील पर इन दिनों पर्यटकों से रौनक बनी हुई है। यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर लबालब झील का आनन्द ले रहे हैं।

Oct 6, 2025 - 12:55
 0
राजसमंद में बारिश के आसार:आसमान में छाए बादल, 24 घंटों के दौरान 15 मिमी बारिश दर्ज
राजसमंद में आज सुबह से आसमान में बादलों की लुकाछुपी के साथ बारिश के आसार बने हैं। रविवार को हल्की बारिश के बाद आज फिर से बारिश होने की संभावना है। राजसमंद में 15 मिमी बारिश पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम बारिश राजसमंद में 15 मिमी रिकॉर्ड की गई इसके अलावा कुंवारिया तहसील में 4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि शेष आमेट, भीम, देलवाड़ा, देवगढ़, गढ़बोर, केलवाड़ा, खमनोर, नाथद्वारा, रेलमगरा, सरदारगढ़ व गिलूण्ड में सूखे की स्थिति रही। जिले में कुल औसत बारिश 1.46 मिमी रिकार्ड की गई। देवगढ़ तहसील में 1131 मिमी जिले में 1 जून से अब 796 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई। जिसमें इस बार सर्वाधिक बारिश देवगढ़ तहसील में 1131 मिमी रिकार्ड की गई। जबकि सबसे कम बारिश सरदारगढ़ में 456 मिमी रिकार्ड हुई है। इस बार की बारिश से राजसमंद झील के ओवर फ्लो होने से शहरवासियों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। वहीं किसानों को भी सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। राजसमंद झील पर इन दिनों पर्यटकों से रौनक बनी हुई है। यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर लबालब झील का आनन्द ले रहे हैं।