युवक ने शारदा-नहर में लगाई छलांग:पीएसी और गोताखोर कर रहे तलाश, मानसिक रूप से परेशान था

सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक युवक द्वारा शारदा सहायक नहर में छलांग लगा देने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं पुलिस बल भी तत्काल मौके पर पहुंचा और तलाश अभियान शुरू कराया। पीएसी और स्थानीय गोताखोर की मदद से पुलिस युवक की नदी में तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की पहचान अजीम (27) निवासी लहरपुर के रूप में हुई है। सोमवार सुबह अजीम अचानक शारदा सहायक नहर के किनारे पहुंचा और देखते ही देखते नहर में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर लहरपुर कोतवाली पुलिस फोर्स तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों और पीएसी की मदद से युवक की तलाश शुरू करा दी है। पुलिस के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और परिवार द्वारा भी पहले से इलाज करवाए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल नहर में पानी का बहाव तेज होने के चलते तलाशी अभियान में कठिनाई आ रही है, लेकिन गोताखोर लगातार प्रयासरत हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों की मानें तो नहर के आसपास इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा घेराबंदी और निगरानी की जरूरत है। प्रशासन ने तलाशी अभियान को तब तक जारी रखने का निर्देश दिया है जब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल जाता।

Jul 14, 2025 - 13:16
 0
युवक ने शारदा-नहर में लगाई छलांग:पीएसी और गोताखोर कर रहे तलाश, मानसिक रूप से परेशान था
सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक युवक द्वारा शारदा सहायक नहर में छलांग लगा देने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं पुलिस बल भी तत्काल मौके पर पहुंचा और तलाश अभियान शुरू कराया। पीएसी और स्थानीय गोताखोर की मदद से पुलिस युवक की नदी में तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की पहचान अजीम (27) निवासी लहरपुर के रूप में हुई है। सोमवार सुबह अजीम अचानक शारदा सहायक नहर के किनारे पहुंचा और देखते ही देखते नहर में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर लहरपुर कोतवाली पुलिस फोर्स तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों और पीएसी की मदद से युवक की तलाश शुरू करा दी है। पुलिस के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और परिवार द्वारा भी पहले से इलाज करवाए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल नहर में पानी का बहाव तेज होने के चलते तलाशी अभियान में कठिनाई आ रही है, लेकिन गोताखोर लगातार प्रयासरत हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों की मानें तो नहर के आसपास इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा घेराबंदी और निगरानी की जरूरत है। प्रशासन ने तलाशी अभियान को तब तक जारी रखने का निर्देश दिया है जब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल जाता।