फिरोजाबाद में रात को सड़क पर मारपीट:दबंगों ने दो युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो आया सामने; पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में गुरुवार की देर रात दबंगों ने दो लोगों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग दो युवकों को दौड़ाते हुए मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। इस मारपीट की घटना के दौरान तमाम लोग मूक दर्शक बने रहे और वीडियो बनाते रहे लेकिन कोई भी बीच बचाव करने के लिए नहीं आया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक वीडियो में लहूलुहान नजर आ रहा है। थाना दक्षिण पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश में जुटी है। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

Aug 22, 2025 - 09:17
 0
फिरोजाबाद में रात को सड़क पर मारपीट:दबंगों ने दो युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो आया सामने; पुलिस जांच में जुटी
फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में गुरुवार की देर रात दबंगों ने दो लोगों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग दो युवकों को दौड़ाते हुए मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। इस मारपीट की घटना के दौरान तमाम लोग मूक दर्शक बने रहे और वीडियो बनाते रहे लेकिन कोई भी बीच बचाव करने के लिए नहीं आया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक वीडियो में लहूलुहान नजर आ रहा है। थाना दक्षिण पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश में जुटी है। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे।