महोबा में ईद-मिलादुन्नबी पर रहमते आलम कांफ्रेंस:मुफ्ती अरसलान का संदेश- बच्चों को दीनी के साथ दुनियावी शिक्षा भी जरूरी
महोबा के चरखारी में जामा मस्जिद परिसर में ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर रहमते आलम कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। बरेली से आए मुफ्ती अरसलान रजा खान ने कहा कि बच्चों को दीनी शिक्षा के साथ दुनियावी शिक्षा भी आवश्यक है। मुफ्ती अरसलान ने कहा कि बच्चों को हाफिज कुरान और आलिम के साथ इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, जज, कलेक्टर और आईपीएस अधिकारी बनने की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है। ईमान सच्ची इबादत है और सुन्नत को कायम रखना हर मुसलमान की जिम्मेदारी है। मौलाना शाहिद रजा बरेली ने युवाओं को पढ़ाई और कौम को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। मौलाना फैजान नईमी ने नमाज और सुन्नत के महत्व पर प्रकाश डाला। रफीक हनफी ने हर शहर में दीनी और दुनियावी शिक्षा के कॉलेज स्थापित करने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में मुंबई से आए नूर आलम अजहरी और बरेली से राशिद रजा खान ने नात पेश की। मदरसा मदीना दारूल हिफ्ज किरात के नाजमेआला मोहम्मद आरिफ, शाबिर अली राठ, हाफिज आसिफ और कमेटी से रियाज खान, मोहम्मद आदिल गोली सहित कई लोग उपस्थित रहे।
