स्कूल विलय और नेमप्लेट पर कांग्रेस नेता का हमला:पूर्व सांसद दानिश अली बोले- सरकार नहीं चाहती कि गरीब का बच्चा पढ़े और सवाल करे

संभल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की के घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरोहा के पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने स्कूलों के विलय और सावन माह में नेमप्लेट लगाने के आदेश को लेकर सरकार की आलोचना की। दानिश अली ने कहा कि नेमप्लेट लगाने का काम खाद्य विभाग का है। यह केवल लाइसेंस होल्डर्स के लिए होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्ट्रीट फूड वेंडर्स को नेमप्लेट लगाने का आदेश सरकार नहीं दे सकती। पूर्व सांसद ने कहा कि ऐसे लोग बांटने की साजिश कर रहे हैं। भाजपा हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। सांप्रदायिकता का जहर घोलते रहो और दुकान चलाते रहो। सरकार पब्लिक सेक्टर को समाप्त करना चाहती है स्कूलों के विलय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पब्लिक सेक्टर को समाप्त करना चाहती है। उनका आरोप है कि सरकार नहीं चाहती कि गरीब और दलित वर्ग के बच्चे शिक्षा प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जो सरकार से सवाल करता है, उस पर मुकदमा दर्ज होता है या एजेंसियां भेजी जाती हैं। कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम, पूर्व शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुशीर खां तरीन, जिला उपाध्यक्ष अशरफ़ अंसारी समेत कई नेता उपस्थित थे।

Jul 14, 2025 - 13:16
 0
स्कूल विलय और नेमप्लेट पर कांग्रेस नेता का हमला:पूर्व सांसद दानिश अली बोले- सरकार नहीं चाहती कि गरीब का बच्चा पढ़े और सवाल करे
संभल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की के घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरोहा के पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने स्कूलों के विलय और सावन माह में नेमप्लेट लगाने के आदेश को लेकर सरकार की आलोचना की। दानिश अली ने कहा कि नेमप्लेट लगाने का काम खाद्य विभाग का है। यह केवल लाइसेंस होल्डर्स के लिए होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्ट्रीट फूड वेंडर्स को नेमप्लेट लगाने का आदेश सरकार नहीं दे सकती। पूर्व सांसद ने कहा कि ऐसे लोग बांटने की साजिश कर रहे हैं। भाजपा हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। सांप्रदायिकता का जहर घोलते रहो और दुकान चलाते रहो। सरकार पब्लिक सेक्टर को समाप्त करना चाहती है स्कूलों के विलय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पब्लिक सेक्टर को समाप्त करना चाहती है। उनका आरोप है कि सरकार नहीं चाहती कि गरीब और दलित वर्ग के बच्चे शिक्षा प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जो सरकार से सवाल करता है, उस पर मुकदमा दर्ज होता है या एजेंसियां भेजी जाती हैं। कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष शिव किशोर गौतम, पूर्व शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुशीर खां तरीन, जिला उपाध्यक्ष अशरफ़ अंसारी समेत कई नेता उपस्थित थे।