युवक को गोली मारने के मामले में अपराधी गिरफ्तार:भोजपुर में इंस्टाग्राम पर विवाद हुआ था, पुलिस ने हथियार के साथ 3 को पकड़ा
भोजपुर के नावादा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वांटेड समेत तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान बहिरो निवासी रौशन कुमार, प्रवीण कुमार उर्फ बिल्ला और गोलू उर्फ चंदन के तौर पर हुई है। 2 क्रिमिनल रिकॉर्ड है। गुरुवार को रौशन एक युवक गोली मारकर घायल कर दिया था। तलाशी के दौरान देसी पिस्टल बरामद हुआ है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बगीचे में तीन युवक हथियार के साथ संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही नवादा थाना की टीम ने मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर तीनों को हथियार के साथ दबोच लिया। तलाशी के दौरान एक देसी पिस्टल बरामद की गई। आर्म्स एक्ट मामले में जेल गया था जांच में पता चला है कि गिरफ्तार रौशन कुमार गुरुवार शाम को सोशल मीडिया पर हुए विवाद के बाद मारपीट और फायरिंग मामले में वांटेड था। टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार, जहाजी कोठी वी-मार्ट गली निवासी अरविंद कुमार का पुत्र नीतीश कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। पत्नी कली सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। रौशन कुमार समेत पांच से अन्य युवकों को नामजद किया गया था। गिरफ्तार प्रवीण कुमार उर्फ बिल्ला आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है। गोलू उर्फ चंदन का नाम भी हाल ही में हुए फायरिंग कांड की जांच के दौरान सामने आया था। नेटवर्क खंगाल रही है पुलिस थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गिरफ्तार युवकों के आपराधिक गिरोहों से कोई संबंध तो नहीं है।
