बेटे को बस में बैठाने आए बुजुर्ग की मौत:बांका में घर लौटने वक्त बाइक ने मारी टक्कर, गाड़ी से उछल कर गिरने पर लगी चोट

बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरकोल गांव के पास गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान 75 वर्षीय बनारसी राउत के रूप में हुई है। वहीं बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। बस पकड़वाने आए थे बेटे-बहू को, लौटते समय हुआ हादसा मिली जानकारी के मुताबिक, बनारसी राउत अपने बेटे और बहू को बस पकड़वाने सड़क तक आए थे। बस पर चढ़ाने के बाद जब वे सड़क पार कर अपने घर लौट रहे थे, तभी विक्रमपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से उछलकर गिरे, सिर में गंभीर चोट टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बनारसी राउत सड़क पर गिर पड़े और उन्हें सिर सहित शरीर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। भागलपुर ले जाते समय रजौन के पास हुई मौत घायल बुजुर्ग को पहले बाराहाट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देख मायागंज (भागलपुर) रेफर कर दिया गया। लेकिन रजौन के पास ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। बाइक सवार युवक भी घायल, निजी क्लिनिक में भर्ती हादसे में बाइक चला रहा युवक भी घायल हुआ है। उसकी पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के ही एक युवक के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल इस घटना के बाद डुमरकोल गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर बार-बार हो रही घटनाओं को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू की। पंजवारा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Jul 24, 2025 - 22:33
 0
बेटे को बस में बैठाने आए बुजुर्ग की मौत:बांका में घर लौटने वक्त बाइक ने मारी टक्कर, गाड़ी से उछल कर गिरने पर लगी चोट
बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरकोल गांव के पास गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान 75 वर्षीय बनारसी राउत के रूप में हुई है। वहीं बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। बस पकड़वाने आए थे बेटे-बहू को, लौटते समय हुआ हादसा मिली जानकारी के मुताबिक, बनारसी राउत अपने बेटे और बहू को बस पकड़वाने सड़क तक आए थे। बस पर चढ़ाने के बाद जब वे सड़क पार कर अपने घर लौट रहे थे, तभी विक्रमपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से उछलकर गिरे, सिर में गंभीर चोट टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बनारसी राउत सड़क पर गिर पड़े और उन्हें सिर सहित शरीर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। भागलपुर ले जाते समय रजौन के पास हुई मौत घायल बुजुर्ग को पहले बाराहाट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देख मायागंज (भागलपुर) रेफर कर दिया गया। लेकिन रजौन के पास ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। बाइक सवार युवक भी घायल, निजी क्लिनिक में भर्ती हादसे में बाइक चला रहा युवक भी घायल हुआ है। उसकी पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के ही एक युवक के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल इस घटना के बाद डुमरकोल गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर बार-बार हो रही घटनाओं को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू की। पंजवारा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।