खगड़िया में झाड़ी से मिला अज्ञात युवक का शव:चेहरा सड़ने से पहचान में परेशानी, शिनाख्त के लिए लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। सतीश नगर रेलवे ढाला से दक्षिण दुधेला जाने वाली सड़क पर एक पुलिया के पास झाड़ियों में यह लावारिस शव तैरता हुआ मिला। जानकारी के अनुसार शव पर लाल रंग की हाफ टी-शर्ट पहनी हुई थी। साथ ही काले रंग का जींस जैसा पायजामा और सफेद जूते भी थे। युवक की काली दाढ़ी थी। उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी जा रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की पहचान के लिए प्रयास जारी पसराहा थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि वे हर संभावित पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शव की पहचान कर ली जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
