खगड़िया में अवैध दवा दुकान पर छापा:43 प्रकार की दवाएं जब्त, दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत मरैया गांव में गुरुवार को औषधि नियंत्रण प्रशासन की टीम ने एक अवैध रूप से संचालित दवा दुकान पर बड़ी कार्रवाई की। डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने 43 प्रकार की औषधियों को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत जब्त कर लिया। फकीर गली रोड नंबर 14 पर चल रही थी अवैध दुकान छापेमारी मरैया के फकीर गली रोड नंबर 14 स्थित शुभम कुमार (पिता सिकंदर पोद्दार) के ठिकाने पर की गई, जहां वह बिना लाइसेंस के दवा दुकान चला रहा था। टीम के मुताबिक, मौके पर कई प्रतिबंधित और बिना अनुमति की औषधियां बरामद की गईं। अभियोजन की प्रक्रिया शुरू, अब होगी सख्त कानूनी कार्रवाई दवा निरीक्षण टीम ने बताया कि शुभम कुमार के खिलाफ अब अभियोजन की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दवाएं जब्त कर विस्तृत रिपोर्ट बनाई जा रही है, जिसे विभागीय स्तर पर आगे भेजा जाएगा। तीन अधिकारी थे छापेमारी में शामिल इस कार्रवाई में सहायक औषधि नियंत्रक पंकज कुमार वर्मा, औषधि निरीक्षक नरेश सिंह (खगड़िया-02) और राजा राम मोहन राम (खगड़िया-03) की सक्रिय भूमिका रही। टीम ने दुकान की जांच के दौरान सभी दस्तावेजों को खंगाला और पाया कि कोई भी वैध लाइसेंस मौजूद नहीं था। अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप औषधि निरीक्षण टीम ने बताया कि इस छापेमारी के बाद इलाके में नकली और अवैध दवा कारोबारियों में दहशत का माहौल है। विभाग ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी और अवैध दवा कारोबार को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।

Jul 24, 2025 - 22:33
 0
खगड़िया में अवैध दवा दुकान पर छापा:43 प्रकार की दवाएं जब्त, दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू
खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत मरैया गांव में गुरुवार को औषधि नियंत्रण प्रशासन की टीम ने एक अवैध रूप से संचालित दवा दुकान पर बड़ी कार्रवाई की। डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने 43 प्रकार की औषधियों को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत जब्त कर लिया। फकीर गली रोड नंबर 14 पर चल रही थी अवैध दुकान छापेमारी मरैया के फकीर गली रोड नंबर 14 स्थित शुभम कुमार (पिता सिकंदर पोद्दार) के ठिकाने पर की गई, जहां वह बिना लाइसेंस के दवा दुकान चला रहा था। टीम के मुताबिक, मौके पर कई प्रतिबंधित और बिना अनुमति की औषधियां बरामद की गईं। अभियोजन की प्रक्रिया शुरू, अब होगी सख्त कानूनी कार्रवाई दवा निरीक्षण टीम ने बताया कि शुभम कुमार के खिलाफ अब अभियोजन की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दवाएं जब्त कर विस्तृत रिपोर्ट बनाई जा रही है, जिसे विभागीय स्तर पर आगे भेजा जाएगा। तीन अधिकारी थे छापेमारी में शामिल इस कार्रवाई में सहायक औषधि नियंत्रक पंकज कुमार वर्मा, औषधि निरीक्षक नरेश सिंह (खगड़िया-02) और राजा राम मोहन राम (खगड़िया-03) की सक्रिय भूमिका रही। टीम ने दुकान की जांच के दौरान सभी दस्तावेजों को खंगाला और पाया कि कोई भी वैध लाइसेंस मौजूद नहीं था। अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप औषधि निरीक्षण टीम ने बताया कि इस छापेमारी के बाद इलाके में नकली और अवैध दवा कारोबारियों में दहशत का माहौल है। विभाग ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी और अवैध दवा कारोबार को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।