किशनगंज में डॉक्टर ने मरीज के परिजन को दी गालियां:इलाज से किया इनकार, ऑडियो वायरल; सिविल सर्जन ने जांच का दिया आश्वासन

किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत के नवनदी गांव में इलाज के लिए पहुंचे एक युवक को डॉक्टर की बदसलूकी का सामना करना पड़ा। युवक का कहना है कि उसने डॉक्टर को फोन कर बुलाया तो डॉक्टर ने गालियां दीं और आने से मना कर दिया। इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फोन पर दी गालियां, ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुष्टि पीड़ित नवनदी निवासी अहमद हुसैन के बेटे दिलनवाज़ आलम ने बताया कि उनकी मां रुकसाना जीनत को अचानक बेचैनी और सिर दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद वे उन्हें लेकर छतरगाछ रेफरल अस्पताल पहुंचे। पर्ची कटवाने के बाद जब दिलनवाज़ आपातकालीन कक्ष में पहुंचे तो वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नूर आलम मौजूद नहीं थे। उन्होंने जब डॉक्टर को फोन किया तो डॉक्टर ने भद्दी गालियां देते हुए आने से मना कर दिया। दिलनवाज का दावा है कि यह पूरी बातचीत उनके मोबाइल में रिकॉर्ड है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। मामले की शिकायत सिविल सर्जन से, जांच का भरोसा इस घटना के बाद दिलनवाज़ ने चिकित्सक प्रभारी मनीर आलम और किशनगंज के सिविल सर्जन को इसकी सूचना दी। सिविल सर्जन ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है। दिलनवाज़ ने जिलाधिकारी विशाल राज से भी मामले में हस्तक्षेप कर दोषी डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। चिकित्सक प्रभारी ने कहा – चिंताजनक है डॉक्टर का व्यवहार छतरगाछ रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. मनीर आलम ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि “ड्यूटी पर तैनात किसी भी डॉक्टर का ऐसा व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य और चिंताजनक है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।” डॉ. नूर आलम बोले – आरोप बेबुनियाद वहीं, जब दैनिक भास्कर संवाददाता ने डॉक्टर नूर आलम से फोन पर इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, “मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं।” स्थानीय लोग भी हुए नाराज, कार्रवाई की मांग घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोग भी अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि छतरगाछ रेफरल अस्पताल में ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही आम हो गई है। यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे प्रखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Jul 24, 2025 - 22:33
 0
किशनगंज में डॉक्टर ने मरीज के परिजन को दी गालियां:इलाज से किया इनकार, ऑडियो वायरल; सिविल सर्जन ने जांच का दिया आश्वासन
किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत के नवनदी गांव में इलाज के लिए पहुंचे एक युवक को डॉक्टर की बदसलूकी का सामना करना पड़ा। युवक का कहना है कि उसने डॉक्टर को फोन कर बुलाया तो डॉक्टर ने गालियां दीं और आने से मना कर दिया। इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फोन पर दी गालियां, ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुष्टि पीड़ित नवनदी निवासी अहमद हुसैन के बेटे दिलनवाज़ आलम ने बताया कि उनकी मां रुकसाना जीनत को अचानक बेचैनी और सिर दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद वे उन्हें लेकर छतरगाछ रेफरल अस्पताल पहुंचे। पर्ची कटवाने के बाद जब दिलनवाज़ आपातकालीन कक्ष में पहुंचे तो वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नूर आलम मौजूद नहीं थे। उन्होंने जब डॉक्टर को फोन किया तो डॉक्टर ने भद्दी गालियां देते हुए आने से मना कर दिया। दिलनवाज का दावा है कि यह पूरी बातचीत उनके मोबाइल में रिकॉर्ड है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। मामले की शिकायत सिविल सर्जन से, जांच का भरोसा इस घटना के बाद दिलनवाज़ ने चिकित्सक प्रभारी मनीर आलम और किशनगंज के सिविल सर्जन को इसकी सूचना दी। सिविल सर्जन ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है। दिलनवाज़ ने जिलाधिकारी विशाल राज से भी मामले में हस्तक्षेप कर दोषी डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। चिकित्सक प्रभारी ने कहा – चिंताजनक है डॉक्टर का व्यवहार छतरगाछ रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. मनीर आलम ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि “ड्यूटी पर तैनात किसी भी डॉक्टर का ऐसा व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य और चिंताजनक है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।” डॉ. नूर आलम बोले – आरोप बेबुनियाद वहीं, जब दैनिक भास्कर संवाददाता ने डॉक्टर नूर आलम से फोन पर इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, “मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं।” स्थानीय लोग भी हुए नाराज, कार्रवाई की मांग घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोग भी अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि छतरगाछ रेफरल अस्पताल में ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही आम हो गई है। यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे प्रखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।