बरेली में 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह:दहेज के बदले नवदंपतियों को मिलेगा राशन किट और घरेलू सामान
बरेली के श्री बाबा वनखंडी नाथ मंदिर में 23 सितंबर को 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा। जोगी नवादा स्थित मंदिर परिसर में सुबह 8 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा। विवाह समारोह में एक विशाल बारात यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर संगम अस्पताल होते हुए पीलीभीत बाईपास स्थित दिशा लॉन तक जाएगी। बारात में 101 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किया जाएगा। इसमें घोड़े, बैंड-बाजे और सैकड़ों बाराती शामिल होंगे। श्री बाबा बनखंडी नाथ मंदिर रामलीला समिति ने दहेज प्रथा के विरोध में अनूठी पहल की है। नवविवाहित जोड़ों को दहेज के रूप में नगद या कीमती सामान की जगह घरेलू उपयोग की सामग्री और राशन किट दी जाएगी। यह सामग्री विदाई के समय दी जाएगी। कार्यक्रम में बरेली और आसपास के जनपदों से हजारों श्रद्धालु और बाराती शामिल होंगे। महंत केदारनाथ गिरी महाराज, संयोजक गिरधारी लाल साहू, अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी इस आयोजन में शामिल होंगे।
