चरखारी में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक:सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश, अवांछित गतिविधियों पर रहेगी नजर

महोबा के चरखारी कोतवाली परिसर में आगामी नवदुर्गा और विजयदशमी महापर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम धीरेन्द्र कुमार ने की। एसडीएम धीरेन्द्र कुमार ने नवदुर्गा समिति सदस्यों और समाजसेवियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नवदुर्गा और विजय दशमी पर्व शक्ति और विजय का प्रतीक हैं। पर्व की सफलता के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। इससे सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। एसओ प्रवीण सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में नायब तहसीलदार हेमकांत त्रिपाठी, सदर चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, रिवई चौकी प्रभारी अनूप पांडे, एसआई सूरज पांडे, एसआई विशाल बाजपेयी और चेयरमैन प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा सहित युवराज सेंगर मौजूद रहे।

Sep 21, 2025 - 19:12
 0
चरखारी में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक:सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश, अवांछित गतिविधियों पर रहेगी नजर
महोबा के चरखारी कोतवाली परिसर में आगामी नवदुर्गा और विजयदशमी महापर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम धीरेन्द्र कुमार ने की। एसडीएम धीरेन्द्र कुमार ने नवदुर्गा समिति सदस्यों और समाजसेवियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नवदुर्गा और विजय दशमी पर्व शक्ति और विजय का प्रतीक हैं। पर्व की सफलता के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। इससे सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। एसओ प्रवीण सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में नायब तहसीलदार हेमकांत त्रिपाठी, सदर चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, रिवई चौकी प्रभारी अनूप पांडे, एसआई सूरज पांडे, एसआई विशाल बाजपेयी और चेयरमैन प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा सहित युवराज सेंगर मौजूद रहे।