पूसा में अभिभावक जागरूकता अभियान:बाल्यावस्था के समग्र विकास में अभिभावकों की सहभागिता पर जोर

समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय ने एक शिक्षक-अभिभावक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम टीचर्स कॉलोनी पूसा के एक निजी विद्यालय परिसर में हुआ। इसका मुख्य विषय बाल्यावस्था के समग्र विकास में अभिभावकों की सहभागिता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन की वरीय वैज्ञानिक डॉ. आरती सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों के समन्वय से छात्रों को सही शिक्षा प्राप्त कर समाज व देश के विकास में योगदान देने पर जोर दिया।इस अवसर पर सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बाल्यावस्था में अध्ययनरत छात्रों के प्रति अभिभावकों के कर्तव्यों पर विस्तृत चर्चा की। शिक्षाविद् आलोक रंजन ने कहा कि अभिभावकों के सहयोग से छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारा जा सकता है। बाल्यावस्था शिक्षा से संबंधित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें विश्वविद्यालय की छात्राएं अनुष्का सृष्टि, स्नेहा, शिल्पी, शिवानी, निक्की और आयुषी ने अभिभावकों को जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन अनन्या ने किया। इस दौरान शिक्षिका शिखा कुमारी, आशीष गौरव, राजेश कर्ण, कृष्णा, रणबीर, निक्की, प्रिंस, एम भुवनेश्वरी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Oct 10, 2025 - 22:02
 0
पूसा में अभिभावक जागरूकता अभियान:बाल्यावस्था के समग्र विकास में अभिभावकों की सहभागिता पर जोर
समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय ने एक शिक्षक-अभिभावक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम टीचर्स कॉलोनी पूसा के एक निजी विद्यालय परिसर में हुआ। इसका मुख्य विषय बाल्यावस्था के समग्र विकास में अभिभावकों की सहभागिता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन की वरीय वैज्ञानिक डॉ. आरती सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों के समन्वय से छात्रों को सही शिक्षा प्राप्त कर समाज व देश के विकास में योगदान देने पर जोर दिया।इस अवसर पर सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बाल्यावस्था में अध्ययनरत छात्रों के प्रति अभिभावकों के कर्तव्यों पर विस्तृत चर्चा की। शिक्षाविद् आलोक रंजन ने कहा कि अभिभावकों के सहयोग से छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारा जा सकता है। बाल्यावस्था शिक्षा से संबंधित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें विश्वविद्यालय की छात्राएं अनुष्का सृष्टि, स्नेहा, शिल्पी, शिवानी, निक्की और आयुषी ने अभिभावकों को जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन अनन्या ने किया। इस दौरान शिक्षिका शिखा कुमारी, आशीष गौरव, राजेश कर्ण, कृष्णा, रणबीर, निक्की, प्रिंस, एम भुवनेश्वरी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।