सहरसा में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 12 से 16 अक्टूबर:विधानसभा चुनाव के लिए दो पालियों में होगा आयोजन, तैयारियां पूरी

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन सहरसा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों पर तैनात सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए प्रथम जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 से 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण दो पालियों में होगा दो प्रमुख स्थल निर्धारित: जिला स्कूल और एएनएस स्मारक +2 विद्यालय डीएम ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए दो प्रमुख स्थल तय किए गए हैं जिला स्कूल, सहरसा, अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक +2 विद्यालय, जेल कॉलोनी, सहरसा दोनों स्थलों पर प्रतिदिन अलग-अलग श्रेणी के मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल इस प्रकार मतगणना कर्मियों के लिए अलग प्रशिक्षण सत्र इसके अतिरिक्त 15 और 16 अक्टूबर को CTE, सहरसा मेंमतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक के लिए भी दो पालियों में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। डीएम बोले – मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता डीएम दीपेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण सत्रों में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों,EVM और वीवीपैट के संचालन,तथा मतदान प्रक्रिया की शुचिता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को सभी तकनीकी पहलुओं की व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी, ताकि चुनाव के दिन किसी तरह की त्रुटि न हो। सभी तैयारियां पूरी, प्रशिक्षण के लिए इंतजाम पुख्ता डीएम ने बताया कि प्रशिक्षण सत्रों के सुचारु संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।स्थल पर बैठक व्यवस्था, तकनीकी उपकरण, प्रशिक्षक दल और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण के बाद मतदान प्रक्रिया और अधिक संगठित, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संचालित की जाएगी।

Oct 10, 2025 - 22:02
 0
सहरसा में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 12 से 16 अक्टूबर:विधानसभा चुनाव के लिए दो पालियों में होगा आयोजन, तैयारियां पूरी
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन सहरसा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों पर तैनात सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए प्रथम जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 से 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण दो पालियों में होगा दो प्रमुख स्थल निर्धारित: जिला स्कूल और एएनएस स्मारक +2 विद्यालय डीएम ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए दो प्रमुख स्थल तय किए गए हैं जिला स्कूल, सहरसा, अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक +2 विद्यालय, जेल कॉलोनी, सहरसा दोनों स्थलों पर प्रतिदिन अलग-अलग श्रेणी के मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल इस प्रकार मतगणना कर्मियों के लिए अलग प्रशिक्षण सत्र इसके अतिरिक्त 15 और 16 अक्टूबर को CTE, सहरसा मेंमतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक के लिए भी दो पालियों में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। डीएम बोले – मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता डीएम दीपेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण सत्रों में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों,EVM और वीवीपैट के संचालन,तथा मतदान प्रक्रिया की शुचिता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को सभी तकनीकी पहलुओं की व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी, ताकि चुनाव के दिन किसी तरह की त्रुटि न हो। सभी तैयारियां पूरी, प्रशिक्षण के लिए इंतजाम पुख्ता डीएम ने बताया कि प्रशिक्षण सत्रों के सुचारु संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।स्थल पर बैठक व्यवस्था, तकनीकी उपकरण, प्रशिक्षक दल और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण के बाद मतदान प्रक्रिया और अधिक संगठित, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संचालित की जाएगी।