पुलिस की 64 टीमों ने 214 अपराधियों को पकड़ा:300 पुलिसकर्मियों ने 347 स्थानों पर दबिश दी; एरिया डोमिनेशन में हुई कार्रवाई

बांसवाड़ा पुलिस ने एक दिवसीय वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देशों की पालना वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एरिया डोमिनेशन के तहत विशेष अभियान चलाया गया। 64 पुलिस टीमों का गठन अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा व समस्त वृत्ताधिकारियों के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारियों द्वारा कुल 64 पुलिस टीमों का गठन किया गया। 300 पुलिस कर्मियों द्वारा 347 स्थानों पर दबिश देकर कुल 214 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में पुलिस ने किया गिरफ्तार जिसमें सामान्य एवं स्पेशल एक्ट में दर्ज प्रकरण, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, खनन अधिनियम में वांछित अपराधियो, स्थाई वारन्टी, उदघोषित अपराधी भगौडे व पैरोल से फरार की गिरफतारी, बाल अपचारी डिटेन, 138 एनआई एक्ट में स्थायी वारंटी, 193 (9) बीएनएसएस / 173 (8) सीआरपीसी) मे वांछित अपराधी, गिरफतारी वारण्टों में वांछित, सामान्य प्रकरणो में वांछित, धारा 129, 170 बीएनएसएस मे गिरफ्‌तार, हिस्ट्रीशीट की चैकिंग व पाबंद की कार्यवाही, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी में लिप्त एवं चालानशुदा अपराधियों को डिटेन कर पूछताछ की गई। व कुल 214 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Oct 5, 2025 - 20:22
 0
पुलिस की 64 टीमों ने 214 अपराधियों को पकड़ा:300 पुलिसकर्मियों ने 347 स्थानों पर दबिश दी; एरिया डोमिनेशन में हुई कार्रवाई
बांसवाड़ा पुलिस ने एक दिवसीय वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देशों की पालना वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एरिया डोमिनेशन के तहत विशेष अभियान चलाया गया। 64 पुलिस टीमों का गठन अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा व समस्त वृत्ताधिकारियों के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारियों द्वारा कुल 64 पुलिस टीमों का गठन किया गया। 300 पुलिस कर्मियों द्वारा 347 स्थानों पर दबिश देकर कुल 214 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में पुलिस ने किया गिरफ्तार जिसमें सामान्य एवं स्पेशल एक्ट में दर्ज प्रकरण, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, खनन अधिनियम में वांछित अपराधियो, स्थाई वारन्टी, उदघोषित अपराधी भगौडे व पैरोल से फरार की गिरफतारी, बाल अपचारी डिटेन, 138 एनआई एक्ट में स्थायी वारंटी, 193 (9) बीएनएसएस / 173 (8) सीआरपीसी) मे वांछित अपराधी, गिरफतारी वारण्टों में वांछित, सामान्य प्रकरणो में वांछित, धारा 129, 170 बीएनएसएस मे गिरफ्‌तार, हिस्ट्रीशीट की चैकिंग व पाबंद की कार्यवाही, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी में लिप्त एवं चालानशुदा अपराधियों को डिटेन कर पूछताछ की गई। व कुल 214 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।