नागौर में कैंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत,VIDEO:मौके पर ही तोड़ा दम, कक्कूवालों की पोल चौराहे पर हुआ हादसा

नागौर शहर आज दोपहर एक तेज रफ्तार कैंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बीकानेर निवासी पूनम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना करणी कॉलोनी इलाके में कक्कूवालों की पोल के पास चौराहे पर हुई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गई। हादसे को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चौराहा क्रॉस करने के दौरान कैंपर और बाइक की टक्कर साफ नजर आ रही है। टक्कर के बाद कैंपर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के भाई जगमाल ने रिपोर्ट दी। उसका भाई पूनम(20) नागौर में पिछले तीन सालों से एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। आज दोपहर करीब 3 बजे वह मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान कक्कू वालों की पोल चौराहे पर उसको एक कैंपर गाड़ी ने टक्कर मार दी। तेज गति से आ रही गाड़ी की टक्कर से उसकी मौके पर मौत हो गई।

Aug 27, 2025 - 23:27
 0
नागौर में कैंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत,VIDEO:मौके पर ही तोड़ा दम, कक्कूवालों की पोल चौराहे पर हुआ हादसा
नागौर शहर आज दोपहर एक तेज रफ्तार कैंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बीकानेर निवासी पूनम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना करणी कॉलोनी इलाके में कक्कूवालों की पोल के पास चौराहे पर हुई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गई। हादसे को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चौराहा क्रॉस करने के दौरान कैंपर और बाइक की टक्कर साफ नजर आ रही है। टक्कर के बाद कैंपर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के भाई जगमाल ने रिपोर्ट दी। उसका भाई पूनम(20) नागौर में पिछले तीन सालों से एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। आज दोपहर करीब 3 बजे वह मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान कक्कू वालों की पोल चौराहे पर उसको एक कैंपर गाड़ी ने टक्कर मार दी। तेज गति से आ रही गाड़ी की टक्कर से उसकी मौके पर मौत हो गई।