नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार:पीड़िता को भी किया बरामद, एसपी के निर्देश पर गठित हुई थी स्पेशल पुलिस टीम
बूंदी के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी केशोरायपाटन थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा और वृत्ताधिकारी आशीष कुमार भार्गव का सहयोग रहा। थानाधिकारी हंसराज मीणा ने टीम का नेतृत्व किया। पुलिस अधीक्षक ने महिला अत्याचार और पॉक्सो एक्ट के मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के तहत केस दर्ज होने के बाद विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सूचनाओं के आधार पर अपहृत बालिका की तलाश की। टीम ने पीड़िता को बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस टीम में थानाधिकारी हंसराज मीणा, उप निरीक्षक बालकृष्ण, डीसीआरबी से हैड कांस्टेबल टीकमचंद, महिला कॉन्स्टेबल निशा, कॉन्स्टेबल रघुराज सिंह और अमित शामिल थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
