जयपुर ग्रामीण सीट की जीत संशय में- सचिन पायलट:बोले- 'EC की नैतिक जिम्मेदारी है कि इसकी जांच करे, हम भी सीटों का अध्ययन कर रहे हैं'

वोट चोरी मामले को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है। वोट चोर गद्दी छोड़ मामले में राजस्थान का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा- यहां भी चुनाव प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए ताकि लोगों को भरोसा मिले कि उनका वोट सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हम बिना तथ्य के आरोप नहीं लगाना चाहते, लेकिन जहां गड़बड़ी दिख रही है वहां आयोग को स्पष्टीकरण देना ही होगा। सचिन पायलट ने जयपुर ग्रामीण सीट का उदहारण देते हुए कहा- जयपुर ग्रामीण सीट भी 1500-1600 वोटों से जीती गई थी। तब भी आरोप लगे थे। लेकिन अब जब ये साड़ी चीजें सामने आ रही है तो संशय बनता है। ऐसे में चुनाव आयोग की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वो लोगों का संशय दूर करे और जांच करे। उन्होंने राजस्थान में हुए चुनावों में भी गड़बड़ी की आशंका जताते हुए कहा- हम लोग भी एक एक सीट का अध्ययन कर रहे हैं और बहुत जल्द इसका खुलासा राहुल गांधी करेंगे। जैसा कि राहुल गांधी ने भाषण में कहा कि वे बम फोड़ेंगे तो आप सब इंतजार करें। चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल सचिन पायलट ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पहले हम पढ़ते थे कि वोट डालने के लिए अधिकारी जंगलों, पहाड़ों और रेगिस्तानों तक जाते थे ताकि हर मतदाता तक लोकतंत्र पहुंच सके। लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि वोटों को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए था और जांच करनी चाहिए थी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे थाने में कोई रिपोर्ट लिखवाने जाए और थानेदार शर्त रखे कि पहले एफिडेविट दीजिए, तभी रिपोर्ट दर्ज होगी। ठीक वैसे ही अब चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आयोग जनता के सवालों का जवाब देने के बजाय सत्तारूढ़ दल के पक्ष में खड़ा दिखाई देता है। पायलट ने कहा कि यह मुद्दा जीत-हार का नहीं बल्कि लोकतंत्र बचाने का है। उन्होंने चेतावनी दी कि वोट की चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में यह आवाज अब पूरे देश में गूंज रही है और जनता खुलकर इसका समर्थन कर रही है। कर्नल सोनाराम को श्रद्धांजलि देने आए थे मोहनगढ़ गौरतलब है कि राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और एमपी कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी मंगलवार को जैसलमेर आए। वे जयपुर से विशेष विमान से सुबह करीब 9 बजे सिविल एयरपोर्ट पहुंचे। जैसलमेर एयरपोर्ट पर वे सड़क मार्ग द्वारा कर्नल सोनाराम चौधरी के पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंचे जहां कर्नल सोनाराम को सबने श्रद्धांजलि दी। जैसलमेर एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद, पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर व अंजना मेघवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वे दोपहर बाद करीब 4 बजे जैसलमेर से जयपुर के लिए लौट गए।

Sep 2, 2025 - 17:53
 0
जयपुर ग्रामीण सीट की जीत संशय में- सचिन पायलट:बोले- 'EC की नैतिक जिम्मेदारी है कि इसकी जांच करे, हम भी सीटों का अध्ययन कर रहे हैं'
वोट चोरी मामले को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है। वोट चोर गद्दी छोड़ मामले में राजस्थान का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा- यहां भी चुनाव प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए ताकि लोगों को भरोसा मिले कि उनका वोट सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हम बिना तथ्य के आरोप नहीं लगाना चाहते, लेकिन जहां गड़बड़ी दिख रही है वहां आयोग को स्पष्टीकरण देना ही होगा। सचिन पायलट ने जयपुर ग्रामीण सीट का उदहारण देते हुए कहा- जयपुर ग्रामीण सीट भी 1500-1600 वोटों से जीती गई थी। तब भी आरोप लगे थे। लेकिन अब जब ये साड़ी चीजें सामने आ रही है तो संशय बनता है। ऐसे में चुनाव आयोग की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वो लोगों का संशय दूर करे और जांच करे। उन्होंने राजस्थान में हुए चुनावों में भी गड़बड़ी की आशंका जताते हुए कहा- हम लोग भी एक एक सीट का अध्ययन कर रहे हैं और बहुत जल्द इसका खुलासा राहुल गांधी करेंगे। जैसा कि राहुल गांधी ने भाषण में कहा कि वे बम फोड़ेंगे तो आप सब इंतजार करें। चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल सचिन पायलट ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पहले हम पढ़ते थे कि वोट डालने के लिए अधिकारी जंगलों, पहाड़ों और रेगिस्तानों तक जाते थे ताकि हर मतदाता तक लोकतंत्र पहुंच सके। लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि वोटों को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए था और जांच करनी चाहिए थी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे थाने में कोई रिपोर्ट लिखवाने जाए और थानेदार शर्त रखे कि पहले एफिडेविट दीजिए, तभी रिपोर्ट दर्ज होगी। ठीक वैसे ही अब चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आयोग जनता के सवालों का जवाब देने के बजाय सत्तारूढ़ दल के पक्ष में खड़ा दिखाई देता है। पायलट ने कहा कि यह मुद्दा जीत-हार का नहीं बल्कि लोकतंत्र बचाने का है। उन्होंने चेतावनी दी कि वोट की चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में यह आवाज अब पूरे देश में गूंज रही है और जनता खुलकर इसका समर्थन कर रही है। कर्नल सोनाराम को श्रद्धांजलि देने आए थे मोहनगढ़ गौरतलब है कि राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और एमपी कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी मंगलवार को जैसलमेर आए। वे जयपुर से विशेष विमान से सुबह करीब 9 बजे सिविल एयरपोर्ट पहुंचे। जैसलमेर एयरपोर्ट पर वे सड़क मार्ग द्वारा कर्नल सोनाराम चौधरी के पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंचे जहां कर्नल सोनाराम को सबने श्रद्धांजलि दी। जैसलमेर एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद, पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर व अंजना मेघवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वे दोपहर बाद करीब 4 बजे जैसलमेर से जयपुर के लिए लौट गए।